
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चक्रवाती तूफान मोंथा (Montha) अपना असर दिखा रहा है। एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने के कारण मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश (thunderstorm and rain) और गरज-चमक का दौर जारी है। समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला और हलकी से मध्यम बारिश हुई।
इसके चलते मौसम और सर्द हो गया। दिन में लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। प्रदेश के कई जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री पर पहुंच गया है, जो सामान्य से 7.6 डिग्री कम है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि मौसम में यह बदलाव चक्रवाती तूफान मोंथा का असर है, जो कमजोर होकर लो प्रेशर बन गया है और पूर्वी मप्र की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर समेत 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved