img-fluid

दिल्ली एयरपोर्ट पर अटकीं 100 से ज्यादा फ्लाइट, ATC सर्वर में खराबी से टेक ऑफ में हो रही देरी

November 07, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) सर्वर इस समय तकनीकी (Technical) खराबी का सामना कर रहा है. यही वजह है कि विमानों की उड़ान में देरी हो रही है. ATC टीम इस खराबी को दूर करने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि अब तक यह समस्या खत्म नहीं हो पाई है. यही वजह है कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिस्टम में खराबी के कारण 100 से भी ज्यादा फ्लाइट लेट हैं. विमाानन कंपनियों की तरफ से धैर्य रखने की अपील की गई है.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से कहा गया कि सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण, आईजीआई के उड़ान संचालन में देरी हो रही है. उनकी टीम डायल सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन्स के संपर्क में रहें. इस असुविधा के लिए खेद है.


ATC सर्वर के कारण व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई है. ATC के अनुसार 100 से ज्यादा फ्लाइटों पर इसका असर पड़ा है. यही वजह है कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए आगमन और प्रस्थान दोनों पर असर पड़ा, जिससे बोर्डिंग गेट पर भीड़भाड़ हो गई.

इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है. परिणामस्वरूप, दिल्ली और कई उत्तरी क्षेत्रों में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है.” इंडिगो ने यात्रा करने वाले यात्रियों से वेबसाइट पर अपडेट देखते रहने की अपील की है. उड़ानों में हो रही देर के कारण विमानन कंपनियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि तकनीकी टीम समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है. वहीं, एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को बताया गया कि जल्द ही परिचालन सामान्य हो जाने की उम्मीद है.

Share:

  • कपिल सिब्बल की दलीलों के बाद CJI गवई ने कलकत्ता HC में OBC मामले की सुनवाई रोकी, कही ये बात

    Fri Nov 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) की अध्यक्षता वाली पीठ ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के वर्गीकरण से संबंधित मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) में आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत 2024 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved