
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार अमृता फडणवीस अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं। उनका गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, लेकिन उसे लोग जमकर डिसलाइक कर रहे हैं।
दरअसल, अमृता फडणवीस एक सिंगर भी हैं। उनका एक नया गाना ‘तिला जगू द्या’ नाम से रिलीज हुआ है, इस गाने को अमृता फडणवीस ने यूट्यूब पर रिलीज किया है। इस गाने के रिलीज के बारे में अमृता ने ट्विटर पर भी बताया है।
इस गाने को टी-सीरीज मराठी ने लॉन्च किया है। इसे भाई दूज के दिन लॉन्च किया गया है। यह गाना महिलाओं के सशक्तीकरण पर आधारित है, लेकिन इस गाने पर लोगों ने लाइक से ज्यादा डिसलाइक किए हैं। इस गाने को अब तक करीब 36 हजार लोग डिसलाइक कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस गाने के बारे में यूट्यूब और सोशल मीडिया पर टिप्पणी भी कर रहे हैं। फिलहाल इस गाने का मराठी वर्जन रिलीज हुआ है।
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अक्सर चर्चा में रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं जिसमें वे एक मीटिंग में नजर आ रही थीं। इस दौरान उनकी टेबल पर कुछ खाली पन्ने पड़े हुए थे, जिस पर लिखा था, ‘फोटो लेते रहो’।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved