img-fluid

UP में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका, संभल-शाहजहांपुर में हाई अलर्ट

  • March 12, 2025

    संभल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal district) में होली के दिन चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। होली की चौपाई के जुलूस (Processions of the Holi Chaupai) वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढका जाएगा। एएसपी श्रीशचंद्र ने यह जानकारी दी है।

    एएसपी श्रीशचंद्र के अनुसार, संभल में होली की चौपाइयों का जुलूस जिन रास्तों से निकेलगा, उन रास्तों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के बाद ढका जाएगा। उन्होंने बताया कि चौपाई जुलूस के रास्ते पर पड़ने वाली ऐसी 10 मस्जिद हैं, जिन्हें ढका जाएगा। दोनों पक्षों के लोगों से इसको लेकर बातचीत की गई है। दोनों ही पक्षों के लोगों ने ही इस फैसले पर सहमति जताई है।


    उधर,संभल DM राजेंद्र पेंसिया ने त्यौहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, “…शांति समिति की बैठकें की गई हैं… 27 QRT बनाई गई हैं, हमने 6 जोन और 29 सेक्टर बनाए हैं, प्रत्येक में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं… फिलहाल पूरी तरह शांति है, हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा गया है और त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए PAC बटालियन तैनात की गई है… 250 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा 100-150 और लगाए गए हैं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है…”

    Share:

    मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को

    Wed Mar 12 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से (By Mauritius’ Highest Civilian Honour) नवाजा गया (Awarded) । प्रधानमंत्री मोदीमॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में भाग लेने के बाद एक्स पर लिखा, “मॉरीशस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved