बैतूल। नेशनल हाईवे (NH) पर सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी. दूर प्रात: 11 बजे के करीब मुलताई के समीप परमंडल जोड़ पर अपनी माँ को स्कूल छोडऩे स्कूटी से जा रही एक युवती और उसकी मां को एक ट्रक ने टक्कर रौंदा डाला जिससे दोनों माँ -बेटी की मौत (death of mother and daughter) हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने दोनों माँ-बेटी को 50 मीटर तक घसीटते ले गया। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि रोशनी पिता उमराव खाकरे उम्र 22 वर्ष निवासी इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई जौलखेड़ा शाला में भृत्य के पद पर पदस्थ अपनी मां निर्मला खाकरे को स्कूटी से गांव छोडऩे जा रही थी। इसी दौरान परमंडल जोड़ से फोरलेन मार्ग पर तेजी से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक दोनों माँ बेटी को 50 मीटर तक रौंदने के बाद घसीटते रहा। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर थाना प्रभारी सुनील लाटा ने पहुँचकर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved