img-fluid

मां ने कराया बेटी का रेप, बोली – जैसा लड़का कहता है करती जा

May 10, 2022

  • पिता के दोस्त है आरोपी, नाबालिग से पांच साल तक ज्यादती की

भोपाल। नाबालिग के पिता का दोस्त दवाई देने के लिए ग्वालियर से भोपाल आता था, इसी दौरान उसने एक दिन मौका पाकर नाबालिग के साथ ज्यादती की। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसी वीडियो को वायरल करने धमकी देकर वह पांच साल तक शारीरिक शोषण कर रहा था, नाबालिग ने मां को पूरी बात बताई तो मां ने भी कहा जैसा वे कहता है करती रहो बाद में वह शादी कर लेगा। चाइल्ड लाइन के जरिए नाबालिग ने मामले की शिकायत पुलिस का कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी ऐशबाग इलाके की एक बस्ती में रहती है। कमल सिंह नाम युवक उसके पिता का दोस्त है। वह ग्वालियर जिले का रहने वाला है, वह परिवार के लोगों को आयुर्वेद की दवाइयां देने आता था। वर्ष 2017 में उसने एक दिन नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ ज्यादती की। इस दौरान उसने अश्लील फोटो खींचे तथा वीडियो भी बना लिया। बाद में यह फोटो वह वीडियो उसने नाबालिग के मोबाइल फोन पर भी भेजे, साथ ही यह धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वह फोटो व वीडियो वायरल कर देगा। इस धमकी से किशेारी डर गई तथा उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया। वह जब भी ग्वालियर से भोपाल आता था तो किशोरी के साथ ज्यादती करता था। परेशान होकर एक दिन किशोरी ने अपनी मां को पूरी बात बताई। पूरी बात सुनने के बाद मां ने अपनी बेटी की मदद करने के बजाए उससे कहा कि कमल सिंह जैसा कहता है वैसो ही कर वह बाद में तुझसे शादी कर लेगा। किशेारी ने मां को फोटो व वीडियो दिखाए तो मां फटकार लगाते हुए बेटी का मोबाइल भी तोड़ दिया। मां को मोबाइल दिखाने के पहले ही किशोरी फोटो और वीडियो अपने बुआ के बेटे को भेज चुकी थी।

बुआ की बेटी ने की शिकायत करने में मदद
बाद में वह बुआ के घर पहुंची तथा बुआ की लड़की की मदद से चाइल्ड लाइन को मामले की सूचना दे दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी कमल सिंह की तलाश शुरू कर दी। इस प्रकरण में किशोरी की मां को भी सह आरोपी बनाया गया है, पुलिस का कहना है कि मां को आज गिर तार कर लिया जाएगा।

Share:

  • बीयू में रैगिंग करने वाले 6 छात्र हॉस्टल से निष्कासित

    Tue May 10 , 2022
    भोपाल। बरकतउल्ला विवि (बीयू) में 22 अप्रैल को बीआईयूटी में मारपीट और रैगिंग करने वाले 6 छात्रों को एंटी रैगिंग कमेटी की जांच के बाद निष्कासित कर दिया गया है। करीब 15 दिन चली जांच के बाद यह निर्णय आया। विवि के जवाहर हॉस्टल में रहने वाले 6 स्टूडेंट के खिलाफ दो कार्रवाई की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved