भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बीयू में रैगिंग करने वाले 6 छात्र हॉस्टल से निष्कासित

भोपाल। बरकतउल्ला विवि (बीयू) में 22 अप्रैल को बीआईयूटी में मारपीट और रैगिंग करने वाले 6 छात्रों को एंटी रैगिंग कमेटी की जांच के बाद निष्कासित कर दिया गया है। करीब 15 दिन चली जांच के बाद यह निर्णय आया। विवि के जवाहर हॉस्टल में रहने वाले 6 स्टूडेंट के खिलाफ दो कार्रवाई की गई हैं। पहली- हॉस्टल से निष्कासन की और दूसरी अकादमिक लाभ यानी पढ़ाई और परीक्षा से वंचित करने की है। अगले आदेश तक इन स्टूडेंट के ऊपर यह सजा लागू रहेगी।



एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच पूरी करके बीयू प्रशासन को भेज दी है। अब रजिस्ट्रार अगले एक या दो दिन में आदेश जारी करेंगे। इधर, बीयू में एक नई शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी के सामने आई है। इसमें शिकायतकर्ताओं ने 30 छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत की है कि इन्होंने दो स्टूडेंट के साथ मारपीट व रैगिंग की है। शिकायतकर्ता छात्र जवाहर हॉस्टल के हैं। यहीं से 6 छात्रों को रैगिंग के आरोप में निष्कासित किया है। जिनके खिलाफ नई शिकायत हुई है, वे मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहते हैं। मामले में बीयू की एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक डॉ. पवन मिश्रा ने बताया 6 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया है। इन्हें अगले आदेश तक अकादमिक लाभ भी नहीं मिलेंगे। अब एक नई शिकायत 30 छात्रों के खिलाफ हुई है। इसकी जांच कर रहे हैं।

Share:

Next Post

मंत्री सारंग ने लिया सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण व्यवस्थाओं का जायजा

Tue May 10 , 2022
हमीदिया में एक ही छत के नीचे होगा जच्चा और बच्चा का इलाज भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को हमीदिया अस्पताल के नव-निर्मित भवन में सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडियाट्रिक विभाग के सभी वार्डों में व्यवस्थाओं को देखा और कमियों को इंगित करते हुए नाराजगी […]