img-fluid

मां का हत्यारोपी बोला- ‘जेल में 3 साल ही रहना है, नेता बनना चाहता हूं’

June 17, 2022


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 साल के नाबालिग बेटे के द्वारा मां की हत्या की कहानी नए मोड़ पर पहुंच चुकी है. अब इस केस में तीसरे शख्स की एंट्री हुई है, जिसकी वजह से पूरे हत्याकांड की रूपरेखा तैयार हुई थी. नाबालिग आरोपी से बाल सुधार गृह की टीम पूछताछ कर रही है, जिसमें एक के बाद एक… कई खुलासे हो रहे हैं.

आरोपी नाबालिग बेटे ने बाल सुधार गृह की पूछताछ में बताया, ‘मम्मी से मिलने प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे, जिसको देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था, मैंने इस बात की शिकायत एक दिन पापा से कर दी, जिसके बाद पापा और मम्मी के बीच जमकर लड़ाई हुई थी, इसके बाद मम्मी ने मुझे खूब मारा, मेरे मन में अंदर से गुस्सा भरा था.’

पूछताछ के दौरान आरोपी बेटे ने बताया, ‘थाने में भी पापा ने मुझे कुछ नहीं कहा, यहां नाना ने पापा को डांट लगाई और कहा कि तुम अपने बेटे से इतना प्यार से बोल रहे हो, जैसे कोई लौकी-कद्दू काट कर आया है.’ पढ़िए आरोपी बच्चे से बाल सुधार गृह की टीम द्वारा पूछे गए सवाल-जवाब


सवाल- आपको डर नहीं लगा कि आपने मम्मी को मारा?
जवाब- नहीं, मुझे डर लगता तो गोली क्यों मारता.

सवाल- तुम क्या बनाना चाहते हो?
जवाब- पॉलिटिशियन बनना चाहता हूं.

सवाल- तुमको जेल जाने से डर नहीं लगा?
जवाब- नहीं, 3 साल ही रहना है बस.

सवाल- क्या तुमने इसके बार में पिता को बताया था?
जवाब- हां बताया था, फिर पापा और मम्मी में बहुत लड़ाई हुई. मम्मी ने मुझे बहुत मारा था.

सवाल- फिर तुमने क्या किया?
जवाब- मैंने एक दिन फोन पर मम्मी और अंकल की बातचीत सुन ली थी, जिसमें वह पर्सनल बातें कर रहे थे.

सवाल- तुमको पिस्टल की जानकारी किसने दी?
जवाब- पापा मेरे सामने पिस्टल साफ करते थे और मुझे बताया था कि पिस्टल कहां रखी हुई है.

सवाल- पापा ने कभी तुम्हें डांटा?
जवाब- पापा हर चीज में मेरी मदद करते हैं और कहते हैं कि कुछ भी करना घबराना नहीं, मैं तुम्हारे साथ हूं.

Share:

  • क्या परमाणु हमला करने के लिए प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति से मंजूरी लेना जरूरी?

    Fri Jun 17 , 2022
    नई दिल्ली: क्या होगा अगर भारत को अपने किसी दुश्मन पर परमाणु हमला करने की नौबत आ जाए? सवाल काल्पनिक (Hypothetical) है लेकिन आज के जियोपॉलिटिकल वर्ल्ड पर गौर करें तो अनिष्ट की आशंका से भरे इस काल्पनिक सवाल में सच्चाइयां भी छिपी हैं. भारत के न्यूक्लियर डॉक्ट्रिन (Nuclear Doctrine of India) के अनुसार हमारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved