
भोपाल. जबलपुर के केचमेंट एरिया (Catchment area of Jabalpur) मंडला डिंडोरी और सिवनी इलाकों में भारी बारिश (Heavy rain) के चलते नर्मदा (Narmada) और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध (Bargi dam) के 13 गेट (13 gates) खोल दिए गए हैं, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. जिससे जबलपुर के प्रमुख घाट, खास तौर पर गौरी घाट, पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved