
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक छात्रा की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। मृतिका नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि उसने जहर खाकर जान दी है। घटना रांझी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, बड़ा पत्थर इलाके में रहने वाली छात्रा को परिजनों ने गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई। पूछताछ के लिए उसके घर पहुंची, जहां छात्रा के स्कूल बैग सहित कमरे की जांच की।
इस दौरान छात्रा के परिजनों ने स्कूल टीचर पर मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि छात्रा दो दिन से लगातार घर में टीचर की मारपीट का जिक्र कर रही थी। परिजनों ने स्कूल जाकर टीचर से बात करने की बात कही थी। लेकिन इस बीच बच्ची ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved