img-fluid

MP: पाइपलाइन फटने से घरों में आई दरारें, सड़कें बनीं तालाब; आक्रोशित जनता ने उठाया यह कदम

January 12, 2026

ग्वालियर: ग्वालियर (Gwalior) में जिस कॉलोनी में कुछ दिनों पहले सड़क के गड्डे (Road Potholes) में पहिया चले जाने से डम्पर (Dumper) पलटा और नीचे दबने से सड़क किनारे धूप सेंक रहे बुजुर्ग (Elderly Person) की मौत (Death) हो गई थी. उसी कॉलोनी में एक बार फिर घटना घटी है. तड़के जब लोग ठीक से जागे भी नहीं थे और चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था, तभी तेज धमाके की आवाज के साथ वहां पानी की मुख्य लाइन टूट गई.

धमाका इतना जबरदस्त और प्रभावी था कि घरों की नींव तो हिली ही साथ ही अनेक मकानों की दीवारों में दरारें तक आ गई. लोगों को लगा मानो भूकंप आ गया हो. सड़कें तो पानी से लबालब होकर तालाब बनी ही घर आंगन सब भी जलमग्न हो गए, जिसके चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

यह घटना बहोडापुर थाना इलाके में सागरताल के समीप स्थित अरनव ग्रीन सिटी की है. यहां कुछ समय पहले ही बिछाई गई 22 इंच की पानी की लाइन अचानक तेज धमाका और आवाज के साथ पहले धंसी और फिर फट गई. धमाके की वजह से सड़क उड़ गई और सड़क में गहरा गड्डा भी हो गया. साथ ही आसपास के अनेक घरों की दीवारों में दरारें आई हैं. वहीं कुछ घरों में कांच तक टूट गए हैं और कुछ घरों के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.


  • कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि काफी देर तक किसी को यह समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ और आवाज कहां से आई? स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पानी की पाईप लाइन लगानी हो या सड़क बनानी हो इसकी क्वालिटी बहुत ही घटिया होती है. पहले यहां सड़क धसकने से डम्पर के नीचे दबकर एक बुजुर्ग की जान जा चुकी है और अब सड़क के साथ पानी की लाइन फट गई. इस घटना से हम लोग बहुत भयभीत है. कॉलोनी वालों का कहना है कि उनका काफी नुकसान हुआ है और सरकार एवं नगर निगम को हम लोगों को मुआवजा देना चाहिए.

    घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. अधिकारियों ने फौरन तौर पर पाईप लाइन से पानी निकलना रोका और पानी की सप्लाई रुकवाई. जिससे 11 जनवरी को हजारों घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. सहायक यंत्री राम सेवक शाक्य ने देर रात बताया कि शनिवार को उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के अंतर्गत अर्बन सिटी के पास पानी की लाइन डैमेंज होने के कारण लीकेज हुई, जिसके चलते 11 जनवरी को वार्ड क्रमांक 4, 5, 6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16 एवं 17 में होने वाला जल प्रदाय प्रभावित रहेगा. इस मामले में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही लोगों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के प्रयास भी किए जाएंगे.

    Share:

  • 25 साल तक नो फ्यूल, पलक झपकते ही ला देगा 'प्रलय'; अमेरिका का फोर्ड क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर कितना खतरनाक

    Mon Jan 12 , 2026
    डेस्क: अमेरिकी नौसेना (US Navy) का USS Gerald R. Ford (CVN 78) केवल एक विमानवाहक पोत नहीं बल्कि अमेरिका की सैन्य और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक है. यह 1 लाख टन वजनी पोत समंदर की लहरों (Waves Ocean) को चीरते हुए आगे बढ़ता है और इसके सामने दुश्मन देशों (Enemy Countries) की निगाहें और रडार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved