img-fluid

MP: सतना जिले में एक पुरुष के पेट में मिला ‘गर्भाशय…. सोनोग्राफी रिपोर्ट हो रही वायरल

January 21, 2026

सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अजब है, सबसे गजब है। यह टैगलाइन सतना जिले (Satna district) में एक बार फिर सच साबित हुई है। यहां के एक डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic center) ने 47 साल के एक पुरुष मरीज (Male patient) के पेट में ‘गर्भाशय’ (Uterus) खोज निकाला है। हद तो तब हो गई जब रिपोर्ट में बताया गया कि यह गर्भाशय ‘उल्टी’ स्थिति में है। पुरुष के शरीर में महिला अंग बताने वाली यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।

मामला उचेहरा भाजपा के नगर पंचायत के अध्यक्ष 47 साल के निरंजन प्रजापति का है। 13 जनवरी को निरंजन प्रजापति को पेट में तेज दर्द हुआ। वे इलाज और जांच के लिए सतना के स्टेशन रोड स्थित सतना डायग्नोस्टिक सेंटर’ पहुंचे। वहां सेंटर के संचालक डॉ. अरविंद सराफ की देखरेख में उनकी सोनोग्राफी की गई। जब रिपोर्ट हाथ में आई, तो मरीज और उनके परिजन सन्न रह गए।


  • रिपोर्ट में निकला गर्भाशय वह भी उल्टा
    रिपोर्ट में लिखा था कि मरीज के शरीर में गर्भाशय (Uterus) मौजूद है। एक पुरुष के पेट में यूट्रस की मौजूदगी बताकर पैथोलॉजी सेंटर ने मेडिकल साइंस के सारे नियमों को ही पलट कर रख दिया। इस अजीबोगरीब रिपोर्ट ने निजी जांच केंद्रों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब इस भारी चूक को लेकर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. अरविंद सराफ से संपर्क किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली।यह मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है।जिससे सुनकर हर कोई हैरान है। आखिरकार ऐसा कैसे हो सकता है।

    करेंगे कार्यवाही – CMHO
    सोशल मीडिया पर रिपोर्ट वायरल होने और मामला तूल पकड़ने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर और चौंकाने वाला है। पुरुष की सोनोग्राफी रिपोर्ट में गर्भाशय का जिक्र होना घोर लापरवाही है। हमने मामले को संज्ञान में लिया है। रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेकर जांच करवाई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित सेंटर और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।

    Share:

  • माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद ने अंग्रेजी में चिट्ठी लिखकर दिया जवाब, लिखा-हां मैं हूं शंकराचार्य ...

    Wed Jan 21 , 2026
    प्रयागराज. प्रयागराज माघ मेला (Magh Mela) प्राधिकरण की तरफ से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand) को मंगलवार को नोटिस भेजा गया था. नोटिस (Notice) में कहा गया है कि था कि आप कैसे खुद को ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य (Shankaracharya) के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. जबकि यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved