img-fluid

MP : बैठक में सुबह प्रवेश के बाद शाम को ही बाहर निकल सकेंगे मंत्री और विधायक

June 24, 2021

प्रदेश में पहली बार भाजपा की ऑनलाइन कार्यसमिति
दीनदयाल भवन में विशेष व्यवस्था, शहर के 19 और गांव के 10 पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
इन्दौर।  भाजपा (BJP) के नए कार्यसमिति सदस्यों (Working Committee members) और पदाधिकारियों (office bearers) की बैठक (meeting) आज पहली बार ऑनलाइन (online) हो रही है। पूरे प्रदेश के पदाधिकारी और सदस्य इस बैठक में ऑनलाइन (online) जुड़ेंगे। एक दिनी इस बैठक में संगठन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी पदाधिकारी या सदस्य बैठक में पहुंच जाएगा वह शाम को समापन सत्र के बाद ही निकलेगा, चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो। वहीं मंत्री और विधायक भी दिनभर कार्यालय में ही रहेंगे।
पहली बार आज प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक ऑनलाइन (online) हो रही है। बैठक वैसे अलग-अलग शहर में आयोजित होती रही हैं और सभी सदस्यों को एकसाथ बुलाया जाता है। बैठक दो दिन तक चलती है, लेकिन कोरोना के कारण इस बैठक को एक दिनी रखा है। बैठक को दिल्ली और भोपाल के बड़े नेता प्रदेश के सभी नए पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों से ऑनलाइन संवाद भी कर सकते हैं। बैठक में सख्त अनुशासन रखा गया है।
इंदौर में ये नेता होंगे शामिल
बैठक में शहरी क्षेत्र के 19 तो ग्रामीण क्षेत्र के 10 सदस्य शामिल रहेंगे, जिनमें मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और हाल ही में बनाए गए सदस्य शामिल हैं। इंदौर से बैठक में महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन, कृष्णमुरारी मोघे, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, जिले और नगर के अध्यक्ष सहित विधायक और पूर्व विधायक शामिल रहेंगे। बैठक में कांग्रेस से आए तीनों नए सदस्य भी शामिल होंगे।
दिनभर चलने वाली बैठक में सुबह 11 बजे लेकर शाम 5 बजे तक चार सत्र होंगे
बैठक में चार सत्र रखे गए हैं। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में शुभारंभ सत्र रहेगा, जिसमें दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि के बाद अतिथि स्वागत होगा। इसके बाद शोक प्रस्ताव एवं श्रद्धांजलि होगी और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का 25 मिनट का अध्यक्षीय भाषण होगा। मुख्य अतिथि भी आधे घंटे तक अपना संबोधन देंगे। ये संबोधन राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा का होगा। इसके बाद दो अन्य सत्र होंगे, जिनमें राजनीतिक प्रस्ताव और कोरोना काल में सेवा और सहयोग पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही तीसरे सत्र में सेवा ही संगठन 2 का वृत्त निवेदन और आगामी गतिविधियों तथा योजनों की जानकारी दी जाएगी। शाम 5 बजे से समापन सत्र शुरू होगा।


मंच पर स्क्रीन… क्रम से बैठेंगे नेता
दीनदयाल भवन की तल मंजिल पर बने हॉल में होने वाली बैठक में होटल जैसी व्यवस्था जमाई गई है। मंच पर एक बड़ी स्क्रीन रहेगी और उसके बाद क्रम से बड़े से छोटे नेता बैठेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। कुर्सी के साथ ही कांच की टेबल रखी गई है। एक बैग भी दिया जा रहा है, जिसमें नोटपैड और अन्य सामग्री रहेगी। भोजन के लिए कार्यालय में ही एक हॉल डाइनिंग रूम के रूप में रखा गया है।
कार्यालय में बिछा रेड कारपेट
बैठक भले ही दीनदयाल भवन ( Deendayal Bhawan)  में हो रही हो, लेकिन व्यवस्थाएं जोरदार रखी गई हैं। कार्यालय के मुख्य द्वार से ही बड़े नेताओं के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है। बैठक स्थल तक रेड कारपेट तो है ही, वहीं भोजनस्थल तक भी रेड कारपेट बिछा है। रजिस्ट्रेशन के आधार पर नेताओं की हाजिरी ली जाएगी, जिसकी जानकारी भोपाल भेजी जाएगी।
घर का खाना भी यहीं खाना होगा
दोपहर का खाना कार्यालय में ही रखा गया है। सभी 19 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। अगर कोई पदाधिकारी कहता है कि वह लंच के दौरान घर जाकर खाना खाएगा तो उसे भी नहीं जाने दिया जाएगा और उससे कहा गया है कि आप घर का टिफिन यहीं मंगवा लें और यहीं बैठकर खाना खा लें। किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी।


बैठक इतनी गोपनीय कि विषयों की जानकारी तक मीडिया को नहीं दी गई
बैठक के विषयों को लेकर विस्तृत रूप से कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है, लेकिन जाहिर तौर पर कहा गया है कि कार्यसमिति बैठक पार्टी की गतिविधियों को संचालित करने और आगामी कार्ययोजना के लिए आयोजित की गई है। बैठक में सुबह दिल्ली से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा पूरे प्रदेश की कार्यसमिति को संबोधित करेंगे। बैठक में भोपाल से पार्टी के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री हरिप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहेेंगे। बाकी मंत्री, सांसद और विधायक अपने-अपने शहर से ऑनलाइन रूप से बैठक में शामिल होंगे। इंदौर में दीनदयाल भवन में ही बैठक की व्यवस्था की गई है। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में जिस तरह का अनुशासन होता है, वही अनुशसन ऑनलाइन बैठक में लागू रहेगा। चाहे वह कोई भी हो, एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद बैठक में आ गया उसके बाद बैठक समाप्त होगी, तभी वह बाहर जा सकेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जवाबदारी दी गई है।
जिनको नहीं बुलाया वे फटकेंगे भी नहीं
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी सख्त रहेगी। इसके लिए पार्टी ने आंतरिक तौर पर सुरक्षा व्यवस्था रखी है, जिसमें कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। कार्यकर्ताओं को स्पष्ट कहा गया है कि 29 पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य कोई भी नेता और कार्यकर्ता यहां फटकेगा तक नहीं। अगर कोई साथ में आ भी जाता है तो उसे वापस भेज दें। साथ में आने वाले बॉडीगार्ड और पीए ही कार्यालय में निर्धारित स्थान पर बैठ सकेंगे।

Share:

  • MP : प्रेम विवाह कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन को पीटा

    Thu Jun 24 , 2021
    रीवा। मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के रीवा (Rewa) जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर से प्रेम विवाह (Marriage) कर घर जा रहे दूल्हा-दुल्हन की दूल्हे के भाई ने रास्ते में रोककर जमकर पिटाई कर दी। रीवा शहर के रानी तालाब मंदिर में शिकायतकर्ताओं ने शादी (Wedding) की। इसके बाद वे वापस घर लौट रहे थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved