img-fluid

MP: भोजशाला में वाग्देवी की फोटो ले जाने से ASI के गार्डों ने रोका, भड़के लोग

December 03, 2025

धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धार जिले (Dhar district) के भोजशाला (Bhojshala) में मंगलवार को एकबार फिर माहौल गरमा गया। बताया जाता है कि भोजशाला (Bhojshala) में मां वाग्देवी का तस्वीर (Picture of Goddess Vagdevi) ले जाने से हिंदू समाज को एएसआई की ओर से सुरक्षा में तैनात किए गए गार्डों ने रोक दिया। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग भोजशाला परिसर में जमा हो गए। लोगों ने एएसआई के रवैये पर नाराजगी जताई। इसके बाद लोगों ने बिना वाग्देवी का तस्वीर के ही पूजा किया।


पूजन के बाद प्रतिनिधि मंडल पुलिस चौकी भी पहुंचा और सीएसपी सूजवाल जग्गा से वाग्देवी की तस्वीर वापस दिलवाने की मांग रखी। भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश जलोदिया ने बताया कि परंपरा के अनुसार वाग्देवी लेकर पूजा के लिए प्रवेश किया जाता है।

भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश जलोदिया ने आगे कहा कि पहले की तस्वीर पुरानी हो चुकी है। इस वजह से नई तस्वीर बनवाने के लिए दी गई थी। उसी प्रक्रिया में दूसरी तस्वीर पूजा के लिए ले जाई जा रही थी। इसको एएसआई ने रोक लिया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब बिना तेल चित्र के सत्याग्रह यानी पूजा करनी पड़ी है।

उन्होंने इस कदम को प्रशासन का अड़ियल रवैया बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सारे नियम केवल हिंदू समाज पर ही लागू किए जाते हैं। वहीं हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया कि व्यवस्था का पालन करने के बाद भी पूजा की अनुमति नहीं मिलती है। वहीं मुस्लिम पक्ष बिना अनुमति मांगे ही रंग-रोगन समेत अनेक काम करता है।

बताया जाता है कि एएसआई के इस कदम का हिंदू समाज के लोगों जोरदार विरोध किया। विरोध के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। हिंदू समाज के लोगों ने आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी। बता दें कि बसंत पंचमी आगामी 23 जनवरी 2026 को शुक्रवार यानी जुमे के दिन पड़ रही है, ऐसे में प्रशासन सतर्क है। कुल मिलाकर लोगों की मानें तो एएसआई के कथित एकतरफा रवैये को लेकर भारी नाराजगी है। माहौल तनावपूर्ण लेकिन शांत है।

Share:

  • MP: ग्वालियर के इस मंदिर में ड्रेस कोड लागू... मर्यादित कपड़े पहने श्रद्धालुओं को ही मिलेगा प्रवेश

    Wed Dec 3 , 2025
    ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान जी मंदिर (Famous Khedapati Hanuman Temple) में अब मर्यादित कपड़े (Modest clothes.) पहनने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा यानी कम कपड़े वाले मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। अब मंदिर,श्रद्धालु आस्था के केंद्रों पर स्कर्ट मिनी टॉप पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर प्रबंधन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved