img-fluid

MP: करोड़पति निकला सहायक शिक्षक, 52 प्लॉट की मिली रजिस्ट्री, करोड़ों का हुआ खुलासा

February 05, 2025

शिवपुरी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी के भौंती (Bhaunti of Shivpuri) में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बुधवार सुबह छापा मारा. इस छापे में भदौरिया और उनके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. EOW ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि शिक्षक के नाम पर 8 करोड़ से भी ज्यादा भी संपत्ति है.

छापे में दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य भी चीजें शामिल हैं. आय से अधिक संपत्ति के आरोप में दर्ज मामले के तहत यह कार्रवाई की गई है. ईओडब्ल्यू को छापे में शिक्षक के घर से एजेंसी को एक रिहायशी भवन और 11 दुकानें जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 70 लाख, पिछोर रोड पर 10 दुकानें जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए, 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए के बारे में पता चला है.

[re

इसके अलावा चंल संपत्ति में नगद- 4 लाख 71 हजार 370 रुपए, 371 ग्राम सोना, 2 किलो 826 ग्राम चांदी, एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो, एक ट्रैक्टर, 5 थ्रेसर, एक टैंकर, चार ट्रॉली, और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. इन सबकी कीमत करोड़ो रुपए है. इसके अलावा 12 बैंक खातों की पासबुक भी मिली हैं.

ईओडब्ल्यू के अनुसार, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सेवाकाल में लगभग 38 लाख 44 हजार रुपए वेतन के रुप में कमाए हैं. लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार रुपए है. आरोपी शिक्षक ने वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है. छापे में मिले दस्तावेजों के संबंध में एजेंसी जानकारी जुटी रही है.

शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं. सालों पहले वह भौंती में आकर बस गए थे. सुरेश वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं. टीचर बनने के पहले सुरेश राशन की दुकान चलाते थे, फिर वो जमीन खरीदी का काम भी करने लगे थे. सुरेश सिंह भदौरिया पर हरिजन एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. बता दें कि सुरेस सिंह ने भौंती थाना की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था. उन्होंने कोर्ट में दावा भी पेश किया था, लेकिन वह कोर्ट में केस हार गए.

Share:

  • Aadhaar Card Loan: आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना हुआ बहुत आसान... बिना गारंटी पाएं ये बड़ी सुविधा

    Thu Feb 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । आधार कार्ड (Aadhar card)अब हर भारतीय नागरिक(Indian Citizen) के लिए एक बेहद अहम दस्तावेज (very important document)बन चुका है। पहचान और पते का प्रमाण(Proof of identity and address) देने के अलावा, यह बैंक खाता खोलने, पैन कार्ड बनवाने और रोजगार हासिल करने जैसी कई प्रक्रियाओं में जरूरी है। अब यह पर्सनल लोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved