img-fluid

MP : प्रेम में धोखा और फिर खौफनाक अंजाम… MP में युवती की गला रेतकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

August 03, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले(Burhanpur district) के नेपानगर तहसील(Nepanagar Tehsil) के नावरा गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला (heart shaken)देने वाली घटना सामने आई. भगवती धानुक नामक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह जब खून से लथपथ शव मिला, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस वारदात ने मोहब्बत के नाम पर इंसानियत को शर्मसार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, मृतका भगवती पहले एक पुलिसकर्मी की पत्नी थी, लेकिन वैवाहिक रिश्ते से दूरी बना उसने एक नए रिश्ते की ओर कदम बढ़ाया था. उसने रईस खान नामक युवक के साथ नई ज़िंदगी शुरू की थी. लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वो अपना सब कुछ मान बैठी है, वही उसकी सांसें छीन लेगा.


पुलिस जांच में पता चला है कि रईस खान और भगवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. हालांकि दोनों के बीच विवाद भी अक्सर होते रहते थे. शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जिसके बाद रईस ने कथित तौर पर युवती का गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रईस खान को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. क्या ये एक झगड़े का परिणाम था या पहले से रची गई साजिश? वहीं, मोहब्बत से हत्या तक के इस दर्दनाक सफर ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.

Share:

  • अकाल की आशंकाओं के बीच इजरायल ने शेयर की बंधक की तस्वीर

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्ली. गाजा (Gaza) में भूख (hunger) और मानवीय संकट को लेकर इजरायली विदेश मंत्रालय (Israeli Foreign Ministry) ने एक तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि बंधक (hostage) की है, जिसे कोई हमास फाइटर एक कैन ऑफर कर रहा है. इजरायली मंत्रालय का इस तस्वीर को शेयर करने का मकसद कथित हमास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved