
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल Madhya Pradesh Board of Secondary Education() की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित (dates announced) कर दी गई हैं। 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं (practical exams) आयोजित होंगी। वहीं सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी।परीक्षा तिथि की सूचना देने के लिए पत्र जारी किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में बताया गया है कि हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 13 फरवरी से 25 मार्च 203 के मध्य प्रायोगिक परीक्षाएं एवं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के मध्य सैद्धांतिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इनका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved