
इंदौर । मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore) जिले के महू के बेरछा इलाके में एक बम विस्फोट (Bomb Blast) हुआ है. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट दो लोगों के बीच विवाद (Dispute) को लेकर हुआ. इस विवाद के समय भीड़ इकट्ठा हो गई, उसी समय किसी ने वहां बम फेंक दिया और विस्फोट हो गया.
सेना की फायरिंग रेंज के पास बेरछा गांव
बताया जा रहा है कि बेरछा (Berchha) गांव सेना की फायरिंग रेंज (Army Firing Range) के पास में ही है. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, फायरिंग रेंज में डिफेक्टिव बम (Defective Bomb) रह जाते हैं इन बमों को गांव के लोग उठा ले जाते हैं. कहा जाता है कि इन बमों में पीतल निकलता है इसलिए गांव के लोग बम उठा लेते हैं. इसी तरह के एक बम को विवाद के दौरान फेंक दिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved