
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से हुई है। इसकी जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। सीएम यादव ने बताया कि इस मीटिंग में जल संरक्षण समेत तमाम मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने राज्य में चल रहीं योजनाओं से अवगत कराते हुए पीएम मोदी को इन योजनाओं के पूरा होने पर थोड़ा समय देने की भी बात कही।
सीएम यादव ने बताया कि पीएम मोदी ने जिस तरह गुजरात में जल संरक्षण को लेकर काम किया और पुराने कुएं बावड़ी, नदी के किनारे और भूगर्भ भंडारण को लेकर जो काम हुआ, उसको देखते हुए हमने भी बीते साल से कुछ काम शुरू किया था। बीते साल हमने जल संरक्षण पर काम किया। इस बार हमने तीन महीने तक का अभियान चलाया हुआ है।
इस आधार पर प्रदेश के अंदर बड़े पैमानें पर तालाब कुएं समेत पुरानी संरचनाओं पर काम हुआ। सीएम मोहन ने जानकारी देते हुए कहा- खंडवा जिला देश में भूगर्भ भंडारण की दृष्टि से पहले स्थान पर आया है। इसके अलावा जल संरचनाओं पर काम करने के मामले में एमपी का नाम देश के चार राज्यों में आया है।
आपको बताते चलें कि मोहन यादव ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर जानकारी देते हुए लिखा, “सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved