img-fluid

MP: 12वीं बोर्ड के टॉपर 7832 छात्रों को आज स्कूटी वितरित करेंगे CM मोहन यादव

September 11, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Government) स्कूली छात्रों (School Students) को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूटी बांटने जा रही है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ये स्कूटी किन छात्रों को मिलेगी? कब मिलेगी? कहां मिलेगी? इन सभी सवालों के जवाब राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने खुद अपने एक्स हेंडल के जरिए दिए हैं।

सीएम यादव ने योजना के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा- मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन, मध्यप्रदेश सरकार की पहचान। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के उन छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास की है। लेकिन, यहां एक शर्त है। शर्त यह है कि छात्र ने अपने विद्यालय में टॉप किया हो। इस तरह इन दो शर्तों को पूरा करने वाले 7832 प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी दी जाएगी।


ट्वीट में शेयर किए गए छोटे से वीडियो में स्कूटी वितरण की तारीख और जगह भी बताई गई है। इसके मुताबिक 11 सितंबर 2025 को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार, भोपाल में स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।

यह योजना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा वर्ष 2023-24 के बजट में की थी। 5 फरवरी 2025 को राज्य के नवीनतम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने पात्र मेधावी छात्रों को स्कूटी वितरित करके इस योजना का शुभारंभ किया।

इस योजना को अन्य नाम जैसे की “मुख्यमंत्री बालक बालिका स्कूटी योजना” या “मुख्यमंत्री निशुल्क स्कूटी योजना” जैसे नाम से भी पहचाना जाता है। पहले इस योजना का लाभ केवल छात्राओं तक ही सिमित था जिसके चलते योजना का नाम “मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना” रखा गया था। लेकिन, वर्तमान मुख्यमंत्री ने इस योजना का लाभ ना केवल मेधावी छात्राओं को अपितु मेधावी बालको को भी देना तय किया है, जिसके चलते इसका नाम “मुख्यमंत्री स्कूटी योजना” रखा गया है।

Share:

  • बिहार: पटना में फिर बड़ा कांड, होटल में घुसकर आरजेडी नेता राजकुमार राय की हत्या

    Thu Sep 11 , 2025
    पटना. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों ने आरजेडी नेता (RJD leader) और प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) राजकुमार राय (Rajkumar Rai) उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, राजकुमार राय अपनी गाड़ी से घर के पास पहुंचे ही थे कि पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved