img-fluid

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को घेरा, कार का कांच फोड़ा; रतलाम में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ पर बयान से समाज नाराज

August 31, 2025

रतलाम। रतलाम (Ratlam) में मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के काफिले को धाकड़ समाज (Dhakad Society) ने घेर लिया। उन्हें काले झंडे (Black Flags) दिखाए। उनकी कार के शीशे (Car Mirrors) मुक्के मारकर तोड़ दिए। पटवारी ने कुछ दिन पहले भाजपा (BJP) नेता मनोहर लाल धाकड़ (Manohar Lal Dhakad) को लेकर बयान दिया था। जिसके विरोध में नाराज समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया।

जीतू पटवारी ने काफिला रोककर समाजजनों से उस बयान पर माफी मांगी। उन्होंने समाज के लोगों को अपना रिश्तेदार बताया। वह रविवार को रतलाम में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जनसमर्थन यात्रा में पहुंचे थे। इसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

पटवारी बोले- सीएम मेरी हत्या कराना चाहते हैं
जनसमर्थन यात्रा शहीद चौक पहुंची। यहां आमसभा हो रही हैं। इसमें सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि वे नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव उनकी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रतलाम आने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से उन पर हमला कराया गया। उनके पुतले भी जलाए जा रहे हैं।

सीएम के बयान ‘रात में ज्यादा हो गई होगी’ पर पटवारी ने कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने कभी किसी तरह का नशा नहीं किया है। अगर कोई यह साबित कर दे तो वे राजनीति छोड़ देंगे। “वोट चोर गद्दी छोड़” जनसमर्थन यात्रा निकाली जनसमर्थन यात्रा दोपहर करीब दो बजे बाजना बस स्टैंड से शुरू हुई। इस दौरान कार में जीतू पटवारी, कांतिलाल लाल भूरिया सवार हुए। अन्य नेता और कार्यकर्ता पैदल चले। सभी ने “वोट चोर गद्दी छोड़” लिखी टी शर्ट पहनी हुई थी। वे हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर चल रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। यह शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शहीद चौक तक पहुंची। यहां आमसभा की जा रही है।

Share:

  • वांटेड अपराधी सलमान लाला का भोपाल-इंदौर हाईवे पर गड्ढे में मिला शव, एक दिन पहले गैंगस्टर के भाई को पुलिस ने पकड़ा था

    Sun Aug 31 , 2025
    सीहोर। सीहोर (Sehore) में इंदौर-भोपाल रोड (Indore-Bhopal Road) में रविवार दोपहर रोड किनारे पानी भरे गड्ढे (Water Filled Pits) में एक युवक (Young Man) की लाश (Dead Body) तैरती हुई मिली। शव के हाथ में हथकड़ी जैसी चीज भी नजर आई। पुलिस (Police) के मुताबिक मृतक की पहचान इंदौर का रहने वाले सलमान लाला (Salman […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved