img-fluid

MP : उमरिया जिले के सरकारी स्कूल के हॉस्टल से एक साथ 5 लड़कियां लापता, पता लगाने के लिए SIT गठित

August 18, 2025

उमरिया । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले (Umaria district) के एक सरकारी स्कूल (Government school) के हॉस्टल (Hostel) से 5 लड़कियों के लापता (girls missing) होने से हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने बताया कि कक्षा 8 की ये छात्राएं शहर के गिंजरी इलाके में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स हॉस्टल से लापता हो गईं। उनका पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

हॉस्टल की सहायक वार्डन सारिका शर्मा ने बताया कि पांचों लड़कियां शनिवार रात जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। उसके बाद उन्होंने खाना खाया और सोने चली गईं। लेकिन, सुबह 8 बजे ये लड़कियां नाश्ते के लिए नहीं आईं। पता चला कि लड़कियां हॉस्टल से लापता हो गई हैं।


जिला पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने पत्रकारों को बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स हॉस्टल से 5 लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। लड़कियों की तलाश के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

एसपी नायडू ने बताया कि जांचकर्ताओं को एक लड़की की नोटबुक में एक नोट मिला है। इसमें लिखा है, “मैं कुछ बनना चाहती हूं, मैं कमाना और खाना चाहती हूं, इसलिए मैं जा रही हूं।” उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

लापता लड़कियों के परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हॉस्टल का गेट टूटा हुआ था और कोई चारदीवारी भी नहीं थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे।

Share:

  • सिर्फ 3 दिन में GST रजिस्ट्रेशन, रिफंड में भी अब देरी नहीं, ऑटोमैटिक सिस्टम होगा लागू!

    Mon Aug 18 , 2025
    नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जीएसटी (GST) में महत्वपूर्ण सुधारों का प्रस्ताव रखा, जिसमें तीन स्तंभों पर फोकस किया गया, इनमें स्‍ट्रक्‍चरल रिफॉर्म, टैक्‍स रेट को कम करना और जीएसटी को और आसान बनाना शामिल हैं. उन्‍होंने कहा कि दिवाली पर जीएसटी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved