img-fluid

MP: आगर मालवा में पूर्व शिक्षक ने 15 साल की दलित छात्रा से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

November 09, 2025

आगर-मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले के नलखेड़ा (Nalkheda) में 15 साल की एक छात्रा से दुष्कर्म करने वारदात सामने आई है। पुलिस ने मामले में एक पूर्व शिक्षक (Former Teacher) को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्रा स्कूल छोड़ने के बहाने अपने घर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे हुई। नलखेड़ा निवासी नाबालिग छात्रा (Minor student) स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे कृष्णा उर्फ कन्हैयालाल प्रजापति (25) मिला जो पहले उसके स्कूल में शिक्षक था। आरोपी ने छात्रा को स्कूल छोड़ने की बात कही। परिचित होने के कारण छात्रा उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई।


आरोपी उसे स्कूल के बजाय अपने गांव ले गया। जब छात्रा ने स्कूल नहीं ले जाने की वजह पूछी तो आरोपी ने थोड़ी देर में चलने की बात कही। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नाबालिग को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी ने छात्रा को स्कूल की छुट्टी के समय उसके घर से कुछ दूरी पर छोड़ दिया।

घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद नाबालिग अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी कृष्णा उर्फ कन्हैयालाल प्रजापति (25) निवासी धरोला के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण, बंधक बनाने, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नलखेड़ा थाना प्रभारी नागेश यादव ने बताया कि आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस अभी आरोपी द्वारा घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद करने का प्रयास कर रही है। आरोपी संबंधित स्कूल में शिक्षक नहीं था लेकिन नाबालिग से उसकी जान-पहचान स्कूल में शिक्षक रहने के दौरान ही हुई थी। आरोपी क्षेत्र के एक स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर रहा था।

Share:

  • MP: श्योपुर जिले में दिव्यांग जेठ को बहू ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट.. देखभाल को लेकर थी परेशानी

    Sun Nov 9 , 2025
    श्योपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर थाना क्षेत्र (Sheopur Police Station area) के दुवावली गांव में एक बहू (Daughter in law) ने अपने दिव्यांग जेठ (Brother-in-law) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी कंचन बाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान शंकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved