
कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni district) में एक चार साल के बच्चे (four year olds Child) को पुलिस विभाग में नौकरी मिली है। उसे अनुकंपा के आधार पर ‘बाल रक्षक’ या बाल सिपाही (child soldier) नियुक्त किया गया है।
कटनी के पुलिस अधीक्षक सुनिल जैन ने रविवार को बताया, गजेंद्र मारकाम को उनके पिता के निधन के बाद नियुक्त किया गया है। नरसिंहपुर में गजेंद्र के पिता श्याम सिंह मारकाम पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने कहा, कटनी में बाल रक्षक के छह से आठ पद हैं। नियमों के मुताबिक गजेंद्र को 18 वर्ष का होने और स्कूली शिक्षा पूरी करने तक आधा वेतन मिलेगा। पढ़ाई के दौरान गजेंद्र कभी-कभी पुलिस कार्यालय जाते रहेंगे, ताकि पुलिस की कार्यप्रणाली समझ सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved