
भोपाल। एमपी (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया (Govindpura Industrial Area) में स्थानीय लोगों ने एक फैक्ट्री में बुधवार को गैस रिसाव (Gas Leak) की शिकायतें की। लोगों ने कहा कि उनको आंखों में जलन महसूस हुई। इसके बाद एसडीएम समेत बचाव टीमें मौके पर पहुंची। आनन-फानन में कथित घटना पर काबू पा लिया गया। हालांकि कंपनी मालिक (Company Owner) का कहना है कि गैस लीक नहीं हुई थी। बस एक रॉ मैटेरियल (Raw material) से धुआं निकला था। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी में वॉटर प्यूरिफिकेशन की टेबलेट बनती हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिश इंडस्ट्रीज के मालिक राघव गोस्वामी ने बताया कि कोई गैस रिसाव नहीं हुआ था। बस एक पाउडर सुलग गया था। उसमें से धुआं निकला है। यह ठीक वैसा ही था जैसा प्लास्टिक के जलने पर ढेर सारा धुआं निकलता है। हमने एहतियात के तौर पर सभी बचाव एजेंसियों को बुला लिया ताकि आगे यह बढ़ ना पाए। एजेंसियों ने बहुत अच्छा काम किया जिससे आधे घंटे के भीतर स्थिति पर काबू पा लिया गया।
घटना दोपहर 3.30 बजे की बताई जाती है जब जेके रोड स्थित गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप मच गया। आदिश इंडस्ट्रीज के मालिक राघव गोस्वामी ने बताया कि क्लोरीन गैस नहीं निकली थी। यदि क्लोरीन गैस निकलती तो यहां कोई रह ही नहीं पाता। केवल एक पदार्थ में रीसाव हुआ था। चूंकि आज सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक का पॉवर कट था इसलिए फैक्ट्री बंद थी। घटना में किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है।
यह पूछे जाने पर कि यह घटना किसकी लापरवाही से हुई है क्या इस बारें में आप देखेंगे। आदिश इंडस्ट्रीज के मालिक राघव गोस्वामी ने बताया कि हो जाता है। बारिश का सीजन है नमी की वजह से भी चीजें हो जाती हैं। वैसे हम इस बारे में जांच करेंगे। आगे से और एहतियात बरतेंगे। यदि ऐसी घटना होती तो हमारे लिए तो बड़ा नुकसान हो जाता। कितना भंडारण था इस सवाल पर उन्होंने कहा कि केवल 25-30 किलो की बोरियां थीं जिनमें रिएक्शन हुआ। कंपनी में वॉटर प्यूरिफिकेशन की टेबलेट, डिसइंफेक्टेंट बनते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved