img-fluid

MP: छिंदवाड़ा में Coldrif Syrup से बीमार बेटी के इलाज पर 13 लाख खर्च करके भी नहीं बचा सके, छलके माता-पिता के आंसू

October 07, 2025

छिंदवाड़ा. ‘पापा घर ले चलो…’. यही आखिरी शब्द थे मेरी बेटी के. यह कहते हुए 2 साल की योजिता ठाकरे के पिता सुशांत की आंखें भर आईं. छिंदवाड़ा (Chhindwara) की दो साल की बच्ची दो ही दिनों में किडनी फेलियर (kidney failure) का शिकार बन गई. परिवार ने इलाज में करीब 13 लाख रुपए खर्च किए, पर योजिता (Yojita) की नन्ही जिंदगी बच नहीं सकी. सरकार ने अब उसके परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है, लेकिन पिता सुशांत ठाकरे (Sushant Thackeray) कहते हैं, इससे मेरी बेटी वापस नहीं आ सकती.

प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं पिता
छिंदवाड़ा के सुशांत ठाकरे एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. आजतक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी दो साल की बेटी योजिता जब भी बीमार होती, तो वे नियमित रूप से डॉक्टर ठाकुर के पास इलाज के लिए जाते थे. 8 सितंबर की शाम को जब बेटी को बुखार आया, तो सुशांत डॉक्टर ठाकुर को खोजते हुए क्लिनिक पहुंचे, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे. मजबूर होकर उन्होंने पास के ही डॉक्टर प्रवीण सोनी से संपर्क किया. डॉ. सोनी ने योगिता को कुछ दवाइयां दीं और चार टाइम दवा देने की सलाह देकर घर भेज दिया.


9 सितंबर की सुबह बुखार तो कम हुआ, लेकिन योगिता की तबीयत और बिगड़ गई. उसने 3 बार हरे रंग की उल्टियां की. सुशांत दोबारा बेटी को लेकर डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास पहुंचे. जांच के बाद डॉक्टर प्रवीण ने तुरंत कहा कि योगिता की किडनी में इंफेक्शन है और छिंदवाड़ा में इसका इलाज संभव नहीं इसलिए इसे नागपुर ले जाओ.

सुशांत बेटी को लेकर नागपुर निकल पड़े
सुशांत तुरंत अपनी बेटी को लेकर नागपुर निकल पड़े. वहां जिस अस्पताल जाने के लिए डॉक्टर सोनी ने कहा था, वहां पहुंचने पर पता चला कि वहां डायलिसिस की सुविधा नहीं है, जिसके बाद योजिता को उसी देर रात नेल्सन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां 22 दिन तक लगातार इलाज चला और इस दौरान योजिता का 16 बार डायलिसिस हुआ और हर गुजरते दिन के साथ पिता की उम्मीद और इलाज का बिल दोनों बढ़ते गए.

छोटे भाई ने एफडी तोड़ दी, बहन ने मदद की
नेल्सन हॉस्पिटल का बिल 12 लाख रुपए से ज्यादा पहुंच गया. एक प्राइवेट स्कूल में टीचर होने के चलते सुशांत के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी. योजिता के इलाज में परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सुशांत के बड़े भाई ने अपनी एफडी तोड़ दी. सुशांत के दोस्तों, बहनों, ससुराल पक्ष से जितना हो सका उतनी मदद की. सुशांत ने सोशल मीडिया के जरिये क्राउड फंडिंग भी की और मुंबई के एक एनजीओ ने भी एक लाख रुपए की मदद की. यही नहीं, पड़ोसियों और स्कूल में साथी टीचरों ने भी आर्थिक रूप से मद की लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद 22 दिन के संघर्ष के बाद योजिता 4 अक्टूबर को जिंदगी की जंग हार गई.

प्रशासन ने परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया
योजिता की मौत के बाद प्रशासन ने परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. लेकिन पिता सुशांत ठाकरे का कहना है ‘ये पैसे मेरी बच्ची की जिंदगी से कहीं ज्यादा कीमती नहीं. मैं चाहता हूं कि ऐसी गलती दोबारा किसी मासूम के साथ न हो इसके लिए दोषी डॉक्टर और दवा कंपनी के लोगों को कड़ी सज़ा होनी चाहिए’

Share:

  • CJI पर जूता फेंकने वाला आरोपी वकील राकेश किशोर को कोई मलाल नहीं, बताया कैसे जुटाई इतनी हिम्मत

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत(India) के मुख्य न्यायाधीश(Chief Justice) पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर (Advocate Rakesh Kishore)को कोई पछतावा नहीं है। उसने किसी दैवीय शक्ति(divine power) से मार्गदर्शन मिलने का दावा किया है। हालांकि, 72 वर्षीय वकील का कहना कि इस घटना से उसके रिश्तेदार बेहद नाराज हैं। साथी वकीलों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved