
ग्वालियर। ग्वालियर जिले (Gwalior district) में एक 21 वर्षीय युवती (21 year old girl) के साथ उसके ही दूर के रिश्ते में चाचा ने दुष्कर्म किया है। 27 वर्षीय चाचा (27-year-old Uncle) ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। युवती ने सवाल भी किया कि हमारी शादी कैसे हो सकती है, लेकिन चाचा ने रिश्ता दूर का होने पर शादी का विश्वास दिलाया। इसके बाद तीन साल तक इमोशनल ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा।
अब आरोपी की शादी हो गई तो युवती ने उससे बात बंद कर दी थी। लेकिन, हाल ही में युवती का रिश्ता तय हुआ तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सभी जगह उसे बदनाम करने लगा। जिससे रिश्ता टूटने पर आ गया। अब परेशान होकर युवती ने मामले की शिकायत थाटीपुर थाना में की है,जिस पर सोमवार को रेप मामला दर्ज कर लिया है।
थाटीपुर श्रीनगर कॉलोनी निवासी एक 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार के साथ श्रीनगर कॉलोनी में रहती है। यहां उसके पिता की बुआ का लड़का जो कि रिश्ते में मेरा चाचा लगता है और वह बानमोर मुरैना का रहने वाला है। उसका घर आना जाना होता था। काफी समय से रिश्ते का चाचा युवती से शादी करने की बात कहता था।
युवती ने उससे कहा कि हम तो रिश्तेदार हैं, तुम चाचा लगते हो तो शादी कैसे होगी, लेकिन उसने झांसे में ले लिया और कहने लगा कि रिश्तेदारी दूर की है, वह तो शादी करेगा। इस दौरान रिश्तेदार ने युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे शादी की बात कहते हुए कई बार दुष्कर्म करता था। फिर रिश्तेदार की किसी अन्य लड़की से शादी हो गई तो युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी और दूरियां बना लीं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved