img-fluid

MP: बंदी बनाकर इंदौर की MA छात्रा से दुष्कर्म, धर्म बदलने का बनाया दबाव

August 29, 2025

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब नौशाद (Naushad) नाम के एक युवक ने नाम बदलकर इंदौर (Indore) की एमए की छात्रा (MA student) को अपना निशाना बनाया। वह घूमने के बहाने छात्रा को धार ले गया। वहां अपनी बहन के घर में बंदी बनाकर उससे रेप किया और धर्म बदलने का दबाव डाला।

इंदौर में रहने वाली एमए सेकंड ईयर की छात्रा को घूमने के बहाने धार ले जाकर एक मुस्लिम युवक ने रेप किया। जैसे ही पीड़िता को मौका मिला वह अपनी जान बचाकर वहां से भागी और इंदौर आकर माता-पिता के साथ बाणगंगा थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया।


बाणगंगा थाने के प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि नौशाद नाम के एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई थी। नौशाद को वह इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी। नौशाद ने अपना नाम बदलकर उससे दोस्ती की थी।

पीडिता का आरोप है कि 22 अगस्त को नौशाद ने उसे फोन करके अपने पास बुलाया। बातों ही बातों में उसने हल्की-हल्की बारिश में घुमने की बात कही। दोनों धार की ओर निकल गए। जब पीडिता ने वापस इंदौर आने के बाद कही तो नौशाद ने उसे डराया धमाका और धार स्थित अपनी बहन नीलोफर के घर लेकर गया। वहां पर उसके साथ रेप किया।

पीड़िता का यह भी आरोप है कि दो दिन तक उसने अपनी बहन के घर पर उसे जबरदस्ती पत्नी बनाकर रखा। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो उसने कहा कि इस्लाम धर्म अपना लो नहीं तो वह उसे जान से मार देगा।

पीड़िता ने मौका देखकर घर से भाग एक बस वाले की मदद से इंदौर आई। इंदौर पहुंचकर अपने माता-पिता से सारी बातें बताईं। माता-पिता ने मांगूंगा थाने में बच्ची की गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। नौशाद ने एससी-एसटी जाति की होने के कारण पीड़िता के लिए कई बार जाति सूचक शब्द भी इस्तेमाल किया। गुरुवार को बाणगंगा थाने में परिजनों और समाज के लोगों के साथ पहुंची पीड़िता ने मामला दर्द कराया। पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

Share:

  • इंदौर : दल-बदलू पार्षदों की पार्षदी खतरे में

    Fri Aug 29 , 2025
    इंदौर नगर निगम के 3 दल-बदलू पार्षदों की मुश्किलें बड़ी, माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य शासन को आदेशित किया के वह पार्षदों की अयोग्यता के संबंध में दो माह के भीतर निर्णय ले। इंदौर. नगर निगम (Municipal council) के तीन पार्षद (Three councillors) शिवम यादव (shivam yadav) (वार्ड क्रमांक 17), ममता सुभाष सुनेर (Mamta Subhash […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved