
श्योपुर. मध्य प्रदेश (MP) के श्योपुर (Sheopur) जिले के विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर प्राथमिक विद्यालय (Primary school) से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां सरकारी स्कूल के मासूम बच्चों को थाली (Plate) की जगह कागज (paper) के टुकड़ों पर मिड डे मील परोसा गया. बच्चे जमीन पर बैठकर खाना खाते नजर आए. इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो गांववालों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.
वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हो गई. बच्चों को स्व-सहायता समूह द्वारा भोजन परोसा जाना था, लेकिन समूह के लोगों ने भोजन को थाली के बजाय कागज पर परोस दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया. मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की.
हेडमास्टर सस्पेंड, बीआरसीसी और जन शिक्षक को नोटिस
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एम.एल. गर्ग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर भोगीराम धाकड़ को निलंबित कर दिया. वहीं बीआरसीसी और जन शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है. संबंधित स्व-सहायता समूह का अनुबंध रद्द कर दिया गया और समूह को विद्यालय सेवा से हटा दिया गया.
लापरवाही से शर्मशार हुआ शिक्षा विभाग
बच्चों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही और संवेदनहीनता को उजागर करता है. प्रशासन ने घटना की जांच तेज कर दी है. अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. इस घटना ने न केवल सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि यह भी दिखाया है कि ग्रामीण इलाकों में बच्चों की बुनियादी सुविधाएं अब भी बदहाली में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved