
भोपाल। अब मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) में भी किडनी ट्रांसप्लांट (kidney Transplant)
किया जा सकेगा। इसकी शुरुआत भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल (Hospital) से हो रही है। यहीं किडनी ट्रांसप्लांट (kidney Transplant) के लिए 18 लोगों ने रजिस्ट्रेशन (registration) कराया है। हमीदिया किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला देश का पहला अस्पताल (Hospital) बन जाएगा।
हमीदिया के बाद प्रदेश के कुछ अन्य बड़े अस्पतालों में भी किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जाएंगे। गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कमजोर हुए लोगों को बीमारी से निपटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब सरकारी अस्पताल में इलाज संभव होने से गरीब वर्ग को मदद मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved