img-fluid

MP: धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़, एक लाख कैश और नौकरी का दे रहे थे लालच

December 10, 2025

सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore district) के बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले आदिवासी क्षेत्रों में बीते तीन महीनों से ग्रामीणों को लालच देकर धर्मांतरण (conversion) कराने का गंभीर मामला सामने आया है। रेहटी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम वीरपुर, भीलपाटी और खजुरी में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा नियमित रूप से प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही थीं और इन सभाओं के माध्यम से हिंदू ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। लेकिन धीरे-धीरे ये प्रेरणा जबरन दबाव और आर्थिक प्रलोभन में बदल गई। ग्रामीणों को एक-एक लाख रुपये देने और नौकरी लगवाने का वादा कर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था।

लखन बारेला, सीताराम बारेला, रमेश बारेला और रायसिंह बारेला ने सामूहिक रूप से लिखित आवेदन देकर पुलिस को अवगत कराया कि पिछले तीन महीनों से आरोपी लगातार उनके गांव में आकर अलग-अलग तरीकों से धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहे थे। आरोपी रेम सिंह के घर पर रात में विशेष सभाएं कराई जा रही थीं, जिसमें ईसा मसीह की फोटो, बाइबल और पैसों का लालच दिखाकर ग्रामीणों को धर्म छोड़ने के लिए कहा जा रहा था। 9 दिसंबर की रात जब इन्हें फिर से सभा में बुलाकर जोर-जबर्दस्ती की गई, तब ग्रामीणों ने हिम्मत कर 112 डायल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि की। तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा के निर्देश पर छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से बाइबल की प्रतियां, धार्मिक साहित्य और धर्म परिवर्तन से जुड़ी सामग्रियां जब्त कीं। साथ ही मौके पर मौजूद सभी संबंधित व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने मामले में जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मुकेश कपासिया बारेला (खजुरी थाना रेहटी), लखन भिकम सिंह बारेला (भीलपाटी, थाना रेहटी), सीताराम कपासिया बारेला (खजुरी, थाना रेहटी), रेम सिंह बारखा बारेला (वीरपुर सीहोर), कुशमा पति लखन बारेला (भीलपाटी थाना रेहटी), बीना पति मुकेश बारेला (खजुरी थाना रेहटी) शामिल हैं। प्रकरण में पुलिस ने धारा 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा कि उन्हें लंबे समय से आर्थिक लालच, नौकरी का झांसा और धार्मिक दबाव दिया जा रहा था। प्रार्थना सभाओं में शामिल होने के लिए जबर्दस्ती बुलाया जाता था और न जाने कितनों को धर्म परिवर्तन के लिए मनाने की कोशिश की जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस को सूचना न दी जाती, तो यह पूरा गिरोह और भी कई लोगों को अपने जाल में फंसा सकता था।

Share:

  • MP में दोहरा हत्याकांड, किसान और नौकरानी की धारदार हथियार से हत्या

    Wed Dec 10 , 2025
    अनूपपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले (Anuppur district) के लखनपुर गांव में बुधवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक किसान और उसके घर में काम करने वाली महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. किसान की पत्नी गंभीर हालत में मिली है. तीनों के सिर और चेहरे पर हमला किया गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved