
शिवपुरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) में खाद ले रहे किसान को चांटा मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नायब तहसीलदार दिनेश त्यागी (Deputy Tehsildar Dinesh Tyagi) ने खाद लेते समय किसान को चांटा मारा तो करैरा में किसानों एवं अन्य लोगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। यहां पर लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और रैली निकाली है। लोगों ने करैरा के नायब तहसीलदार को हटाने की मांग की।
प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि बीते दिनों खाद लेते समय नायब तहसीलदार ने लाइन में लगे किसान महेंद्र लोधी को थप्पड़ मार दिया था और अभी तक नायब तहसीलदार दिनेश त्यागी पर कोई कार्रवाई हुई है। यह प्रदर्शन लोधी लोधा महासभा के बैनर तले किया गया।
यह विरोध प्रदर्शन लोधी-लोधा महासभा के बैनर तले किसानों ने किया। यह विरोध 19 सितंबर की घटना को लेकर किया गया। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाए कि खाद के लिए टोकन की लाइन में लगे किसान महेंद्र लोधी को नायब तहसीलदार दिनेश त्यागी ने थप्पड़ मार दिया था। किसानों ने करैरा रेस्ट हाउस से तहसील कार्यालय तक मार्च किया। वहां एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि करैरा ब्लॉक में खाद वितरण में अनियमितताएं हो रही हैं। यहां पर कुछ प्राइवेट लोग 50 टन यूरिया सरकारी रेट 275 रुपये के बजाय 430 रुपये में बेचे रहे हैं। किसानों ने खाद वितरण केंद्रों पर पानी और टेंट की व्यवस्था की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है। इन सभी लोगों ने चेतावनी दी है कि 25 सितंबर तक मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved