img-fluid

MP: धर्मांतरण मामले में चौंकाने वाले खुलासे, झाबुआ से आता था फंड, आरोपी को हर महीने मिलते थे 80 हजार रुपये

November 01, 2025

रतलाम: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में धर्मांतरण (conversion) के एक पुराने मामले में पुलिस को अब बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हाथ लगे हैं. बीते 5 सितंबर को की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में पकड़े गए आरोपी गॉडविन से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो सामने आया कि धर्मांतरण के लिए चल रहे इस नेटवर्क की जड़ें झाबुआ तक फैली हुई हैं. आरोपी के बैंक खाते में हर महीने 80 हजार रुपये ट्रांसफर होने की बात सामने आई है, जिससे पुलिस के कान खड़े हो गए हैं.

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यह रकम झाबुआ के कुछ धार्मिक संगठनों से आती थी और इस फंड का इस्तेमाल धर्म परिवर्तन कराने वालों को आर्थिक मदद देने में किया जाता था. इससे पहले भी एक अन्य आरोपी के खाते में झाबुआ से पैसे भेजे जाने के सबूत मिले थे. इन सब तथ्यों से साफ हो रहा है कि यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा है जो कई जिलों में सक्रिय है.


  • सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अब रतलाम के अलावा आसपास के जिलों में भी ऐसे धर्मांतरण केंद्रों के होने की जानकारी मिली है. इस कड़ी में रतलाम पुलिस ने अन्य जिलों की पुलिस से समन्वय बनाकर साझा जांच शुरू की है. जांच अधिकारी मानते हैं कि अभी और कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं जो इस नेटवर्क से जुड़े हैं.

    वहीं इस मामले में गंभीरता को देखते हुए रतलाम एसपी अमित कुमार ने इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए एक 8 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की है, जिसमें सीएसपी और कई थाना प्रभारी शामिल हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि झाबुआ से आने वाले पैसों का इस्तेमाल कहां-कहां और किन लोगों के जरिए किया जा रहा था. एसपी ने कहा है कि जांच आगे बढ़ते ही आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है और पुलिस हर लिंक तक पहुंचने के लिए काम कर रही है.

    Share:

  • क्या चुनाव कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही लागू होता है - राजद नेता तेजस्वी यादव

    Sat Nov 1 , 2025
    पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि क्या चुनाव कानून (Does the election law) सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही लागू होता है (Apply only on people of Opposition) ? तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved