img-fluid

MP: इंदौर में 5 दिन से लापता श्रद्धा CCTV में आई नजर, पिता ने की 51 इजार के इनाम की घोषणा

August 28, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) की श्रद्धा तिवारी (Shraddha Tiwari) 5 दिनों से लापता (Missing 5 days.) है। अब तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस को जांच के दौरान एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें श्रद्धा तिवारी कहीं जाते हुए नजर आ रही है। वहीं, टोटका अपनाने के बाद अब श्रद्धा के पिता ने उसकी जानकारी देने वाले को 51,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

श्रद्धा तिवारी का नया CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में वह एक दुकान के पास खड़ी है, जहां उसे कोई एक बैग देता हुआ नजर आ रहा है। श्रद्धा वहां से बैग लेकर आगे जाते हुए दिखती है। इस दौरान उसके पास एक महिला भी नजर आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी श्रद्धा तिवारी के घर पहुंचे जहां पिता अनिल तिवारी ने उनसे मदद की गुहार लगाई है। श्रद्धा के पिता ने मंत्री कैलाश विजयवर्गी को ज्ञापन सौंपा है।


परिजनों का विश्वास
श्रद्धा तिवारी अचानक घर से क्यों लापता हो गई, इसके पीछे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जब परिजनों से उल्टी तस्वीर को लेकर चर्चा की गई, तो वे काफी सहमे हुए नजर आए। मीडिया ने जब उनसे कहा कि सोनम रघुवंशी के समय भी ऐसा ही हुआ था, तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी पंडित या पुजारी ने नहीं, बल्कि उनकी जानकारी के अनुसार,उल्टी तस्वीर टांगने से बच्चे सुरक्षित घर लौट आते हैं। इसी विश्वास के चलते उन्होंने यह तस्वीर घर के बाहर लटकाई।

पुलिस की जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धा तिवारी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा है और वह साहिल नाम के एक युवक के संपर्क में थी। इसकी जानकारी उसके परिवार को होने के बाद परिजनों ने उसे डांटा था, जिससे नाराज होकर श्रद्धा घर से चली गई। सीसीटीवी फुटेज में उसे शहर से बाहर जाते हुए देखा गया। वरिष्ठ अधिकारी लगातार खोजबीन कर रहे हैं और साहिल नाम के युवक के बारे में भी कई जानकारियां जुटाई गई हैं।

पहले भी ऐसा मामला
इंदौर में कुछ समय पहले एडवोकेट और सिविल जज की तैयारी करने वाली अर्चना तिवारी भी रहस्यमय तरीके से शहर से निकली थी और भोपाल स्टेशन के बाद गायब हो गई थी। पुलिस ने मीडिया ट्रायल के बाद उसे नेपाल की सीमा के पास से दस्तयाब किया था। हालांकि,5 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कॉलेज छात्रा श्रद्धा तिवारी का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

Share:

  • T20I में मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 भारतीय; SKY-युवी नहीं ये खिलाड़ी नंबर-1

    Thu Aug 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । T20I में मिडिल ओवर(middle overs) में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीयों की लिस्ट(List of Indians) में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) और युवराज सिंह (yuvraj singh)जैसे कई बल्लेबाज टॉप-5 में मौजूद हैं। मगर नंबर-1 पर वह बल्लेबाज है जो इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुका है। T20I में मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved