img-fluid

मप्रः राज्य सरकार सबके विकास के लिए कटिबद्ध : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

January 03, 2022

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया में अखिल भारतीय यादव महासभा और अहिरवार समाज के नववर्ष मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार सभी के विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार, सबका साथ-सबका विकास के ध्येय के साथ जन-कल्याण के कार्य निरंतर कर रही है।

डॉ. मिश्रा ने ग्राम पचोखरा में मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत दो कृषकों की मृत्यु पर चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि के चेक परिजनों को भेंट किये।

गृह मंत्री ने सीएमएचओ डॉ. गौतम के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले में लम्बे समय तक मलेरिया अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे और वर्तमान में गुना जिले के सीएमएचओ के पद पर पदस्थ डॉ. हेमन्त गौतम की रविवार की सड़क दुर्घटना में हुई असामायिक मृत्यु पर गहन शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि डॉ. गौतम एक मिलनसार, ईमानदार, मेहनती और व्यक्तित्व के धनी थे। डॉ. गौतम जिला चिकित्सालय गुना में सीएमएचओ के पद पर पदस्थ थे।

डॉ. मिश्रा ने नववर्ष पर माँई का आशीर्वाद लेकर कंबल स्वेटर किए वितरित
इससे पहले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को नव वर्ष के पहले दिन माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुँचकर पीताम्बरा माँई एवं वनखण्ड़ेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेश एवं जिले के निवासियों के जीवन के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना की। नव वर्ष पर मंत्री डॉ. मिश्रा ने पितांबरा माई के दर्शन करने के पश्चात दतिया की नगर पंचायत बड़ौनी के वार्ड क्रमांक 15 नीवरी की आदिवासी बस्ती में 450 व्यक्तियों को कम्बल एवं स्वेटर वितरित किए।

गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसानों की चिन्ता करते हुए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है, जिससे प्रत्येक गरीब, मजदूर, किसान भाई को योजनाओं का लाभ मिल सके। कोरोना संकटकाल में गरीब का ध्यान रखते हुए निशुल्क तीन-तीन महीने की खाद्यान सामग्री का वितरण किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि वे सभी की हर संभव मदद करेंगे। बस्ती के लोगों ने खुशी जाहिर की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MP में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 24 घंटे में मिले 151 नये मामले

    Mon Jan 3 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामले (New cases of corona) तेजी से बढ़ने (increasing rapidly) लगे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 151 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 94 हजार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved