img-fluid

MP: भूसा कारोबारी के बेटे ने लगाई फांसी, ऑनलाइन सट्टे की लत ने ली जान, सुसाइड नोट में बर्बादी का आरोप

October 30, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में ऑनलाइन सट्टे (online betting) के जाल में फंसे भूसा कारोबार के बेटे ने सुसाइड कर लिया। बेटे ने उसने भूसे की टाल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया जिसमें लिखा हुआ था कि उसे पांच लोगों ने सट्टे की लत में फंसाया इसकी वजह से करीब 20 लाख रुपए का कर्जा उसपर हो गया था फरेबियों ने उसकी नौकरी लगवाने का झांसा देकर भी उससे पैसा भी ऐंठे हुए थे परिवार को बताए बिना वह इन लोगों की बातों में आकर पैसा देता रहा है। अब बर्बाद हो चुका तो सुसाइड कर रहा है। वही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

दअरसल ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली ए ब्लॉक निवासी सोबरन सिंह किरार के 29 साल के बेटे मनीष किरार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोबरन सिंह पेशे से भूसा कारोबारी हैं। मनीष का शव घर के पास बने भूसे की टाल में फांसी पर लटका मिला है। जब परिजनों ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें मृतक मनीष ने करने से पहले लिखा था कि उसे पांच लोगों ने बर्बाद किया है। वहीं लोग उसकी मौत के जिम्मेदार हैं।


इन लोगों ने उसे सट्टे की लत लगाई। सपने दिखाए कि इसमें काफी पैसा मिलेगा। सट्टा खेलने के लिए उधार पैसा भी दिया था। जब कर्जदार हो गया तो इन लोगों ने नौकरी लगवाने का झांसा दिया और पैसा भी ऐंठाना शुरू कर दिया। अब वह फंस चुका है। उसने चोरी छिपे घर का पैसा बर्बाद कर दिया हैं। इसलिए वह हताश होकर सुसाइड कर रहा है। पुलिस ने तत्काल उसे सुसाइड नोट को जब्त कर लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट और घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है की जांच पड़ताल में जो भी तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • इंदौर निगम आयुक्त स्वयं CM हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायत के शिकायतकर्ता के घर पहुंचे

    Thu Oct 30 , 2025
    सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का किया गया फीडबैक निरीक्षण डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में कचरा देने वाले ओर नहीं देने वाले सभी घरों की रजिस्टर में होगी एंट्री आई ट्रिपल सी ऑफिस द्वारा रजिस्टर की इंट्री पर जनता से लिया जाएगा फीडबैग इंदौर। आयुक्त नगर निगम इंदौर दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved