img-fluid

MP: रतलाम में मोहर्रम जुलूस के दौरान भगवा झंडा जलाने से तनाव के हालात, 4 गिरफ्तार

July 08, 2025

रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam district) में रविवार देर रात में मोहर्रम जुलूस (Moharram procession) के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखा ध्वज (Flag Hindu Rashtra written) जलाने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी। घटना से गुस्साए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कर विरोध जताया।

सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ एएसपी राकेश खाखा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। सोमवार देर शाम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सड़कों पर उनका जुलूस निकाला। जुलूस में आरोपी लंगड़ाकर चल रहे थे। पुलिस चारों को ऐसी ही हालात में अस्पताल मेडिकल कराने ले गई।


रतलाम जिले के सैलाना में रविवार रात को मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखे ध्वज को मुंह में पेट्रोल डालकर गुब्बारे छोड़कर कलाबाजी दिखाते हुए जलाने का प्रयास करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश भड़क उठा। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मस्जिद चौराहे पर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

मौके पर एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला और थाना प्रभारी सुरेश गडरिया मौजूद रहे। सर्व हिंदू समाज और अन्य धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने घटना को जानबूझकर की गई हरकत बताया। इसे भगवा ध्वज का अपमान कहा। इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और शांति भंग करने के मामले में चार आरोपी शहजाद पिता सलीम मेंव, भय्यू पिता मुन्ना खान पठान, अज्जू शाह पिता रमजानी शाह, बबलू शाह निवासी कब्रिस्तान रोड सैलान को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।

वायरल वीडियो में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक मुंह में पेट्रोल भरकर आग को एक बैनर की तरफ फूंकता दिख रहा है। इस भगवा बैनर पर बड़े शब्दों में हिंन्दु राष्ट्र लिखा है। आग से बैनर आंशिक रूप से जल जाता है। घटना रविवार देर रात को मस्जिद चौराहे की है। हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में प्रसासन के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे। किसी ने भी ऐसा कर रहे युवक को नहीं रोका। उन्होंने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Share:

  • MP की दो प्रेग्नेंट महिलाओं का वीडियो वायरल, ओ सांसद जी! हम गर्भावस्था में हैं, सड़क बनवाओ...;

    Tue Jul 8 , 2025
    सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi District) की दो प्रेग्नेंट महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेग्नेंट यूट्यूबर लीला साहू (Pregnant youtuber Leela Sahu) कहती है- ओ सांसद जी, जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया। दरअसल पूरा मामला कच्ची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved