img-fluid

एमपी : भोपाल-झालावाड़ में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, हिज्ब-उत-तहरीर नेटवर्क पर एनआईए की कार्रवाई

June 15, 2025

भोपाल. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) और राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े आतंक साजिश मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई NIA द्वारा हिज्ब-उत-तहरीर की गतिविधियों की चल रही जांच के तहत की गई, जिसका उद्देश्य देश में अस्थिरता फैलाने वाली साजिशों को उजागर करना है.



जानकारी के मुताबिक, NIA की टीमें भोपाल में तीन और झालावाड़ में दो स्थानों पर पहुंचीं, जहां व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान एजेंसी ने कई डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं, जिन्हें आगे की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. यह मामला RC-15/2023/NIA/DLI (HUT भोपाल केस) के अंतर्गत दर्ज है.

जांच एजेंसी के अनुसार, HUT संगठन भारत के युवाओं, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेल कर लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून पर आधारित इस्लामिक स्टेट स्थापित करने के उद्देश्य से प्रेरित कर रहा था. इस साजिश का उद्देश्य देश में आतंक और हिंसा फैलाना था.

NIA ने बताया कि संगठन देशभर में अशांति फैलाने की मंशा से सक्रिय था और युवाओं को भड़काकर आतंकवादी गतिविधियों की ओर मोड़ने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई की संभावना है. NIA ने स्पष्ट किया है कि यह जांच अभी जारी है.

Share:

  • पुतिन ने ट्रंप से बात कर Israel-Iran संघर्ष रोकने पर जताई सहमति, खुद यूक्रेन से 3 साल से लड़ रहे युद्ध

    Sun Jun 15 , 2025
    तेल अवीव। ईरान और इजरायल (Israel-Iran War) के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने फोन पर बातचीत कर इस बात पर सहमति जताई कि यह युद्ध अब समाप्त होना चाहिए। ट्रंप ने यह जानकारी शनिवार को TruthSocial […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved