img-fluid

MP: तीन नाबालिग छात्राएं लापता, घर से निकली लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं

December 07, 2025

दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले से तीन नाबालिग स्कूली छात्राएं लापता हो गई। तीनों आपस में सहेली है। बताया जा रहा है कि ये तीनों घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन विद्यालय नहीं पहुंची। जब शिक्षकों ने घरवालों से संपर्क किया तो मामले का पता चला। फिलहाल पुलिस और परिजन तलाश में जुटे हुए हैं।

दमोह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरदार पटेल स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं क्लास की तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गई। परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। तीनों छात्राएं आपस में सहेलियां हैं। एक न्यू दमोह, दूसरी धरमपुरा की रहने वाली है और तीसरी छात्रा समन्ना गांव की रहने वाली है।


शनिवार को तीनों अपने स्कूल नहीं पहुंची तो शिक्षकों ने परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि वे स्कूल के लिए निकली थी। उम्मीद थी कि सहेली के यहां गई होगी, शाम तक लौट आएंगी। लेकिन जब नहीं लौटी तो फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस देर रात तक दमोह रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। आशंका है कि वे ट्रेन के जरिए कहीं गई होगी।

दमोह सीएसपी एच आर पांडे ने बताया कि साथ में पढ़ने वाले तीन लड़कियों लापता हुई है। परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि संभावना है कि ट्रेन से कहीं गई हो। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है और तीनों की तलाश कर रही है।

Share:

  • गोवा नाइटक्लब हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने

    Sun Dec 7 , 2025
    पणजी । मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने गोवा नाइटक्लब हादसे की (Into Goa Nightclub Incident) मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए (Ordered Magisterial Inquiry) । उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा । मुख्यमंत्री सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं अरपोरा में आग लगने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved