img-fluid

MP: पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म किया तो ग्रामीणों ने दी अनोखी सजा

October 12, 2022

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले (Jabalpur district of Madhya Pradesh) के मझगवां थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म (five year old girl raped) का मामला सामने आया है। जब यह बात पता चली तो ग्रामीणों ने आरोपी को गांव में ही सड़क किनारे खंभे से बांधा (tied to a pole) और फिर खूब पिटाई की। उसे जूतों की माला तक पहनाई। मझगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत (custody) में लिया। साथ ही अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (Rape and POCSO Act) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

मामला मंगलवार का है। एक पांच साल की बच्ची अपने घर के बाहर सहेलियों के साथ खेल रही थी। वहां बाराती कोल पहुंचा और उसने बच्ची को पटाखा दिलाने के बहाने साथ ले गया। वह उसे नदी की ओर से ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वह बच्ची को वहीं छोड़कर चला गया। दर्द से कराहते हुए बच्ची घर पहुंची और उसने मां को यह घटनाक्रम बताया।


पीड़िता की मां बच्ची को लेकर बाराती कोल के घर पहुंची। इस बीच इस घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। लोगों ने बाराती कोल की तलाश शुरू की, जो उस समय गांव में ही था। जैसे ही वह मिला, लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसे सड़क किनारे खंभे से बांधा और खूब पिटाई की। जूतों की माला तक पहनाई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ग्रामीणों ने बाराती को खंभे से बांध रखा है तो पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लोगों का गुस्सा शांत किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

Share:

  • अप्रैल के बाद खुदरा महंगाई में सबसे बड़ी वृद्धि, जानिए कितना बढ़ेगा बोझ

    Wed Oct 12 , 2022
    नई दिल्ली: खाने-पीने (food and drink) के सामान की महंगाई के बीच सितंबर (september) में खुदरा महंगाई दर 7.41 परसेंट पर पहुंच गई है. अगस्त (august) से इसमें 0.41 परसेंट की वृद्धि है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 7 परसेंट थी. अप्रैल (april) के बाद महंगाई में यह सबसे बड़ी वृद्धि है. खुदरा महंगाई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved