img-fluid

MP: रीवा में युवक को कार में ज़िंदा जलाया, दंपत्ति ने 2 करोड़ के क्लेम के लिए रची साजिश

July 15, 2025

रीवा। सोचिए अगर ‘जीवन बीमा’ (‘Life insurance’) ही किसी की मौत का सामान बन जाए तो क्या हो? मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने दो करोड़ रुपये का फर्जी बीमा क्लेम (Fake insurance claim of Rs 2 crore) कराने के लिए एक युवक को जिंदा जला दिया। इसके बाद पति खुद को मरा साबित करने के लिए अपने साढ़ू के घर जाकर छिप गया।


यूट्यूब देखकर रचा हत्या का प्लान
हत्या को अंजाम देने वाले दंपति का नाम, सुनील सिंह और हेमा सिंह है। दोनों ने हत्या का प्लान यूट्यूब देखकर सीखा। प्लान के मुताबिक विनोद चौहान नामक युवक से दोस्ती की, जो कि कद काठी में काफी हद तक सुनील सिंह जैसा दिखता था। पति-पत्नी ने प्लान के मुताबिक दोस्ती में शराब और साजिश का जहर घोलना शुरू कर दिया था।

29-30 जून की रात को पूरे प्लान के मुताबिक पहले विनोद को भरपेट शराब पिलाई गई, ताकि वो नशे में धुत हो जाए। फिर दोनों ने उसे गाड़ी में बैठाया और उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के पास ले गए। वहां गाड़ी में रखे सिलेंडर का नोजल खोल दिया और कपूर से आग लगाकर भाग निकले।

पिता ने बेटे को मरा समझकर किया पिंडदान
जिंदा आदमी जलाकर दोनों मौके से फरार हो गए। घर वालों और दीन दुनिया को ये बताया गया कि सुनील सिंह की मौत हो चुकी है, ताकि बीमा का क्लेम करने में आसानी हो। घरवालों को इतना भरोसा दिला दिया कि सुनील के पिता ने अपने बेटे को मरा समझकर पिंडदान तक कर दिया।

ऐसे फूट गया भांडा
मगर कहते हैं ना कि ‘सांच को आंच नाहीं’- फिर एक रोज हत्या और सुनील के जिंदा होने का राज सबके सामने आ ही गया। दरअसल वारदात को अंजाम देने के बाद सुनील अपने साढू के घर जाकर छिप गया था। मगर तभी उसकी प्लानिंग फेल हो गई। उसे किसी परिचित ने देख लिया, जिससे पूरा प्लान धरा का धरा रह गया।

कर्ज के बोझ में गर्दन तक डूबे थे
जानकारी के मुताबिक सुनील ने पत्नी को ब्यूटी पार्लर खुलवाने के लिए 45 लाख का लोन लिया था। इसके बाद उसने भी हार्वेस्टर के लिए लोन ले लिया। उसके ऊपर 2024 में दो करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी भी करा ली। सामने आया है कि वो किस्तें चुकाने में भी असमर्थ था, इसलिए उसने दो करोड़ के लालाच में एक युवक की हत्या की साजिश रच डाली और उसे जिंदा जला दिया। फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं। आगे की जांच जारी है।

Share:

  • “सैफ के बाद करीना की कार पर हमला, बाल-बाल बचीं बेबो!

    Tue Jul 15 , 2025
    मुंबई। जनवरी 2025 में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali khan) पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे देश को चौंका दिया था। लेकिन अब इस मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अभिनेता रोनित रॉय ने बताया कि सैफ पर हमले के कुछ ही समय बाद उनकी पत्नी करीना कपूर खान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved