img-fluid

थाईलैंड प्रधानमंत्री को सांसद की चुनौती- मुझसे मार्शल आर्ट्स में जीतकर दिखाएं, हारा तो दे दूंगा इस्तीफा

August 25, 2021

नई दिल्ली। थाईलैंड (Thailand) में संसद के सदस्य(member of parliament) ने प्रधानमंत्री प्रयुत चानो-चा (Prime minister Prayut chan-o-cha) को चुनौती देते हुए कहा है कि वे उनसे थाईलैंड के पारंपरिक मार्शल आर्ट्स(Traditional Martial Arts of Thailand) Muay Thai में दो-दो हाथ करें. 40 साल के सांसद Mongkolkit Suksintharanon का कहना है कि हारने पर वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और जीत गए तो प्रधानमंत्री (Prime minister) को उनकी तीन मांगें पूरी करनी होंगी.
मोंग्कोलकिट ने फेसबुक पोस्ट के सहारे ये घोषणा की थी. वे पिछले एक हफ्ते से इस फाइट का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर Muay Thai जिम में ट्रेनिंग करते हुए भी अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इससे पहले भी वे अपने बयान से काफी विवाद में आए थे.



उन्होंने कहा था कि जुएबाजी, सेक्स वर्क और सेक्स टॉयज को थाईलैंड में लीगल कर देना चाहिए. सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहते हैं और कोरोना के हालातों पर वे सनग्लासेस पहने हुए ऑनलाइन चर्चा भी करते रहे हैं. उनका अप्रोच थाईलैंड की संसद के पारंपरिक सदस्यों से काफी अलग हैं और वे अपने देश के युवाओं के बीच भी लोकप्रिय हैं.
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों से थाईलैंड के प्रधानमंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसके अलावा थाईलैंड में चीन की वैक्सीन सिनोवैक पर भी काफी भरोसा जताया जा रहा है. इसके चलते थाईलैंड में वैक्सीन वितरण प्रक्रिया काफी सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है और प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
मोंग्कोलकिट का कहना है कि वे पीएम के साथ फाइट करना चाहते हैं और अगर वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ फाइट में जीत जाते हैं तो उन्होंने प्रशासन से तीन चीजों की मांग की है. वे चाहते हैं कि सरकार थाईलैंड के लोगों के लिए मॉर्डेना और फाइजर जैसी वैक्सीन को मंगाने की व्यवस्था करे.
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा उन लोगों को आर्थिक रूप से मदद करें जिनके परिवार में कोरोना के चलते मौत हुई है और कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए भी डोनेशन्स का इंतजाम करने की व्यवस्था कराई जाए. मीडिया से बातचीत में मोंग्कोलकिट ने कहा कि मेरे दिमाग में ये आइडिया नहीं था. मैंने बस अपने देश के बुरे हालातों को देखा था और फिर ये फैसला लिया है.
उन्होंने आगे कहा कि मेरी पर्सनल स्तर पर पीएम प्रयुट से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन ये जिम्मेदारी की बात है. मुझे लोगों के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही होगा. मेरी और पीएम की लंबाई एक है. हमारा वजन कैटेगिरी भी एक ही है. लेकिन चूंकि प्रधानमंत्री मुझसे 27 साल बड़े हैं तो वे इस फाइट में सिर्फ अपना सीधा हाथ इस्तेमाल करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस फाइट में सिर्फ तीन राउंड्स होंगे जो कि 3-3 मिनट के लिए होंगे. वहीं Palang Pracharath पार्टी के नेता ने कहा कि मोंग्कोलकिट गैर-कानूनी बात कर रहे हैं. ये दिखाता है कि उन्हें कानून की परवाह नहीं है और वे पीएम को धमकी दे रहे हैं. मोंग्कोलकिट ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वे कोई कानून नहीं तोड़ रहे हैं बल्कि ये तो मर्दों की आपस की बात है.

Share:

  • तालिबान की चेतावनी- अब किसी भी अफगानी को देश नहीं छोड़ने देंगे

    Wed Aug 25 , 2021
    काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में 20 साल बाद फिर से तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया है. 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल (Kabul) पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) देश छोड़कर चले गए थे. आम लोग भी किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में लगे हैं. अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved