खेल

MS धोनी के इस IPL विज्ञापन पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह


नई दिल्ली: एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रचार वाले प्रोमोशनल एड को वापस लेने को कहा है. रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद एससीआई ने यह सिफारिश की.

ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि प्रोमोशनल एड में यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है. यह शिकायत कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा विज्ञापन के खिलाफ दर्ज की गई थी. इस प्रोमोशनल एड में एमएस धोनी को एक बस ड्राइवर के रूप में दिखाया गया है. जो व्यस्त सड़क के बीच में बस रोक देते हैं.

ऐसे में एक ट्रैफिक पुलिसमैन उनके पास आता है और उनसे सवाल करता है. इसके बाद धोनी जवाब में कहते हैं कि वह आईपीएल का सुपर ओवर देख रहे हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसे सामान्य मानता है और चला जाता है. इसके बाद ASCI ने रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन की इस शिकायत पर संज्ञान लेने के फैसला किया.


एएससीआई ने उपभोक्ता शिकायत समिति के सदस्यों ने प्रोमो बनाने वाली कंपनी के साथ इस विज्ञापन को देखा. प्रोमोशनल एड देखने के बाद ASCI ने माना कि विज्ञापन में यातायात के नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसके बाद विज्ञापन बनाने वाली कंपनी से कहा गया है कि वो 20 अप्रैल तक इसे हटा दें या फिर इसमें बदलाव करें. वहीं कंपनी ने लिखित रूप में इसे स्वीकार कर लिया और वह इसे वापस लेगी.

एमएस धोनी का यह प्रोमोशनल एड वाला वीडियो बहुत जल्द सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, जब बात आईपीएल की हो तो फैंस किसी भी हद तक जा सकते हैं, क्योंकि यह नॉर्मल है.

Share:

Next Post

महंगाई पर चर्चा से भाग रही है केंद्र सरकार, 2 दिन पहले सत्र किया स्थगित : कांग्रेस

Thu Apr 7 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt.) पर बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण को दो दिन पहले (2 days ago) ही स्थगित कर देने (Adjourned) का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) महंगाई के मुद्दे पर (On Inflation Issue) चर्चा से (From Discussion) भागती […]