मुंबई। दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म एक चतुर नार के लिए खबरों में बनी हुई हैं। इससे पहले उनकी फिल्म सावी भी आई थी। एक्ट्रेस ने उस दौरान कहा था कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा उनकी फिल्म सावी से इंस्पायर्ड है। दिव्या ने कहा था कि दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती-जुलती है और जिगरा ने उनकी फिल्म का आइडिया कॉपी किया। अब इसी विवाद पर आलिया के चाचा प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने रिएक्शन देते हुए आलिया का सपोर्ट किया है। मुकेश भट्ट ने ही दिव्या की फिल्म सावी को प्रोड्यूस किया था।
पहले भी बनीं हैं फिल्में
उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में एक ही थीम पर कई फिल्में बनती रही हैं, फिर भी उन्हें कॉपी नहीं कहा गया। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अर्थ, सिलसिला और ये नज़दीकियां तीनों ही लगभग एक ही दौर में एक्स्ट्रा मैरिटल पर बनी थीं, फिर भी किसी ने किसी को कॉपी नहीं कहा।
दिव्या के आरोप ग़लत
मुकेश भट्ट ने दिव्या के आरोपों को नकारते हुए साफ कहा कि इस तरह के विवाद सिर्फ चर्चा बटोरने के लिए पैदा किए जाते हैं, और आलिया भट्ट जैसी बड़ी स्टार पर इस तरह के इल्ज़ाम लगाना बिल्कुल गलत है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved