
संतनगर। संत निरंकारी मंडल प्रतिवर्ष 15 अगस्त मनाने के साथ साथ मुक्ति पर्व भी मनाता है एक तरफ सदियों की पराधीनता से मुक्त कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया वही दूसरी ओर जन जन की आत्मा की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने वाली दिव्य विभूतिया जैसे शहंशाह बाबा अवतार सिंह,जगत माता बुध्वंती,निरंकारी राज माता कुलवंत कौर,पूज्य माता सविंदर हरदेव तथा अनेक ऐसे भक्तो को मुक्तिपर्व के रूप में याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त की। उक्त जानकारी मंडल के प्रवक्ता कन्हैयालाल साधवानी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में ऑनलाइन सतगुरु माता सुदीक्षा ने अपने वचनों में कहा अज्ञानता के कारण मानवता केवल देश मे नही पूरे विश्व मे जाति-पात, ऊंच-नीच,भाषा प्रान्त,सभ्यता संस्कृति,वर्ण वंश जैसे भेदभावो की दीवारों में जकड़ी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved