
इदोर। लोकायुक्त पुलिस ने आज दोपहर नगर निगम के एक सफाई दरोगा को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसपी लोकायुक्त राजेश सहाय को वार्ड क्रमांक 79 जोन क्रमांक,21 विदुर नगर मैं कार्यरत रेट कीपर यश चांवरे पिता विकास चावरे निवासी कुंदन नगर हवा बंगला ने शिकायत की थी कि सहायक दरोगा रोहित पथरोड पिता राम किशन पथरोड निवासी एमओजी लाइन द्वारा अभी तक की महा नवंबर और दिसंबर 2024 की वेतन निकालने एवं रेट कीपर के पद पर रहते हुए ड्राइवरी करवायै जाने के एवंज में ₹5000 रिश्वत की मांग की थी। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। आज जैसे ही सफाई दरोगा ने रेट कीपर से₹5000 लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रोहित को पकड़ लिया। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved