उत्तर प्रदेश देश

मुस्लिम युवक ने लगाया BJP का झंडा, तो आंखे फोड़ने और गर्दन काटने की मिल रही धमकी, पढ़ें पूरा मामला


कानपुर। यूपी के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। एक मुस्लिम युवक को मकान की छत पर बीजेपी (Muslim Bjp Supporter youth) का झंडा लगाना भारी पड़ गया। मुस्लिम (Muslim) युवक को उसी के समुदाय के ही लोग धमकी देने लगे। दबंग पीड़ित युवक की आंख फोड़ने और गर्दन काटने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं युवक के साथ कई बार मारपीट भी की गई। पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के बात कह रही है।

किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित लाल कॉलोनी में रहने वाले शकील अहमद दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे। शकील अहमद नौकरी छोड़कर परिवार के साथ कानपुर में शिफ्ट हो गए। शकील का कहना है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत पसंद करता हूं। इसके साथ ही उनका कहना है कि मैं 2013 से बीजेपी का समर्थक हूं। दरअसल शकील का पूरा परिवार शिक्षित है, और देश के भविष्य को ध्यान में रखकर बीजेपी समर्थक हूं।

पड़ोसियों ने बीजेपी का झंडा उखाड़ फेंका था
शकील अहमद ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव में मैंने अपने घर की छत पर बीजेपी का झंडा लगाया था। जबकि पूरे मोहल्ले ने अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाया था। जनसंपर्क के दौरान तत्कालीन बीजेपी विधायक क्षेत्र में आए थे। उन्होने मेरे गले में माला डाल दिया था, जिसकी वजह से मोहल्ले के लोग मुझसे नाराज हो गए थे। इसके बाद मेरे पड़ोसी शहनवाज ने बीजेपी का झंडा उखाड़ कर फेंक दिया था। मैंने दोबारा झंडा लगा दिया। इसपर पड़ोसी कहने लगे कि मोहल्ले के मुस्लिमों के साथ मिलकर चलो, वर्ना तुम्हारी आंखे फोड़कर गर्दन उतार देंगे।


मेरे परिवार पर कसते है तंज
पीड़ित युवक ने बताया कि इसके बाद मेरे साथ कई बार मारपीट की गई। मैं और मेरा परिवार जब घर से बाहर निकलता है, उनके साथ हूटिंग (परेशान करना) की जाती है। हमें तरह-तरह से परेशान किया जाता है। जिसकी वजह से मेरा परिवार डरा औ सहमा हुआ है। बच्ची घर से निकलने में भी डरती है। मेरे साथ बीते 27 तारीख को भी मारपीट की गई थी। मेरी जान को भी खतरा है। मैंने किदवई नगर थाने में पड़ोसियों और मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत की है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
शकील अहमद की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने शहनवाज, राशिद, रिजवान, भल्लू और उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 427, 323, 506, 294 में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एसीपी बाबूपुरवा आलोक कुमार सिंह के मुताबिक शकील अहमद ने किदवई नगर थाने में प्रार्थनापत्र दिया था। जिसपर एफआईआर दर्ज की गई है। इस प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के दौरान भी फैक्ट्स सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

पीएम को परीक्षा पर चर्चा नहीं 'पेपर लीक पर चर्चा' करनी चाहिए : प्रियंका गांधी

Fri Apr 1 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के परीक्षा पे चर्चा (Discuss Exam) कार्यक्रम को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) को उत्तर प्रदेश (UP) में पेपर लीक पर चर्चा करनी चाहिए (Discuss Paper Leak)। प्रियंका गांधी ने […]