
नई दिल्ली । कर्नाटक (Karnataka)के मंगलुरु से एक सनसनीखेज खबर सामने (sensational news surfaced)आई है। यहां अज्ञात लोगों ने मंगलवार को दो मुस्लिम युवकों (two muslim youths)पर तलवार से बेरहमी से हमला(brutally attacked) कर दिया। इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया है कि घटना मंगलुरु के दक्षिण कन्नड़ जिले के इराकोडी इलाके से सामने आई है।
मृतक की पहचान इम्तियाज के रूप में हुई है जो मंगलुरु में एक स्थानीय मस्जिद का सचिव था। वहीं उसका दोस्त कलंदर भी हमले में घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि इम्तियाज और कलंदर सामान अनलोड कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन पर तलवार से हमला कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है और हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच शुरू की कर दी गई है। हमले के पीछे के मकसद की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके के सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस अधिकारी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं।
इस महीने की शुरुआत में मंगलुरु में एक हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की भी सरेआम हत्या कर दी गई थी। सुहास पर कम से कम पांच हमलावरों ने कुल्हाड़ियों और तलवारों से हमला कर दिया था। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सुहास शेट्टी की हत्या के बाद शहर और आसपास के इलाकों में भारी तनाव का माहौल बन गया था। इसके बाद राज्य के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए एक स्थाई सांप्रदायिक रोधी कार्य बल के गठन के की घोषणा की गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved