
1-1करोड़ के मुआवजे की मांग के साथ लापरवाहों पर केस दर्ज ओर निलंबन की मांग
इंदौर। एम वाय अस्पताल (M Y Hospital) में चूहे (Rate) के कुतरने की घटना के बाद लावारिस बताई जा रही बच्ची के माता-पिता (Parents) धार से मासूम का शव लेने अस्पताल पहुंच गए है। अब तक जिसे अस्पताल लावारिस बता रहा था उसके माता-पिता को आदिवासी संगठन जयस (JYS) ने ढूंढ निकाला है। अस्पताल पहुंचते ही मां फूट-फूट कर रो पड़ी और उसने बताया कि उसकी बेटी कमजोर नहीं थी डॉक्टर ने कहा था कि ऑपरेशन होने के बाद ठीक हो जाएगी लेकिन अस्पताल ने ही बेटी की जान ले ली।
आईसीयू में जाने नहीं देने के कारण धार अस्पताल में भर्ती मां का ख्याल रखने परिवार लौट गया था, लेकिन जाने के पहले अस्पताल के जिम्मेदारों को सूचित कर रवाना हुआ था पर आज तक ना बच्ची की मौत की जानकारी परिवार को दी गई ना ही बच्ची के साथ चूहे को कुतरने की घटना की खबर दी गई। पिता देवराम ने बताया कि मेरी बच्ची ठीक थी। डॉक्टर ने बताया था कि गुदा मार्ग नहीं है ऑपरेशन हो जाएगा। मां मंजू को जानकारी मिलने के बाद से ही रो रोकर बुरा हाल है। जायस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने बताया कि जब तक अस्पताल डीन और अधीक्षक को निलंबित नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बच्चों की मौत पर भी राजनीति का खेल सामने आया
2 दिन से लगातार बच्चों की खोज कर रहे जायस के नेताओं ने कांग्रेस विधायक सरदारपुर प्रताप ग्रेवाल पर परिवार को ट्रेक्टर अडाकर रोकने का आरोप लगाया है। जायस राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार विधायक ने कहा कि परिवार को वह अपने साथ अस्पताल लेकर जाएंगे उसके बाद उन्होंने बच्ची के पिता को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि नाना नानी बच्ची की मां और अन्य परिवार जन न्याय की गुहार लेकर जायस प्रतिनिधियों के साथ अस्पताल पहुंचे हैं। परिवार ने बताया कि जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होगी धरना जारी रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved