img-fluid

साहब! मेरे बेटे को मार देगी बहू, आजकल बीवियां मार देती हैं; MP में एक मां की SP से गुहार

June 14, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में एक मां अपने शादीशुदा बेटे(Married sons) को लेकर एसपी ऑफिस(SP Office) पहुंच गई। मां का कहना है कि उसने अपने बेटे की शादी(son’s marriage) एक माह पहले शादी की थी। कुछ ही दिनों बाद पता चला कि उसका संबंध किसी और से भी है। उन्हें डर है कि बहू उनके बेटे को मार देगी।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी जैसे मामलों को देखते हुए एक मां अपने शादीशुदा बेटे को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई। मां का कहना है कि उसने अपने बेटे की शादी एक माह पहले बिहार की एक लड़की से की थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद यह पता चला कि उसके संबंध उसी के गांव में रहने वाले एक लड़के से है, जिससे वह लगातार वीडियो कॉल करती है।


मां जानकी अहिरवार ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से मोबाइल पर यह सुन एवं देख रही है कि आजकल की बहुएं बेटों को मार दे रही है। उसे भी अपनी बहू को लेकर इसी बात का डर है। क्योंकि उसकी बहू अब बार-बार उसके बेटे को अपने साथ बिहार ले जाने की जिद कर रही है। जानकी अहिरवार का बेटा राहुल अहिरवार भी डरा हुआ है। राहुल का कहना है कि शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन फिर एक दिन उसकी बीवी ने उसे बताया कि वह किसी दूसरे लड़के को पसंद करती है। इससे पहले भी उसकी शादी हो चुकी थी। वह बार-बार कहती है कि मेरे साथ बिहार चलो। मुझे इस बात का डर है कि कहीं मेरी पत्नी मेरे साथ कोई घटना न कर दे।

मामला छतरपुर जिले के बाजना थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली जानकी अहिरवार ने एक माह पहले अपने बेटे राहुल की शादी बिहार के मिर्जापुर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली निक्की के साथ की थी। यह शादी गांव के ही एक व्यक्ति संजू अहिरवार ने 80000 रुपए लेकर कराई थी। शादी के कुछ दिनों तक निक्की ठीक से रही लेकिन फिर धीरे-धीरे यह पता चला कि उसका किसी दूसरे लड़के के साथ प्रेम प्रसंग है|

मोबाइल में देखा बहुएं मार रही है बेटों को …

जानकी अहिरवार का कहना है कि उसने मोबाइल एवं न्यूज़ में देखा और सुना है कि आजकल की बहुएं बेटों को जान से मार दे रही हैं। कोई ड्रम में तो कोई अपने साथ ले जाकर अपने पति को मौत के घाट उतार दे रहा है। इसी बात का मुझे डर है कि कहीं मेरे बेटे राहुल के साथ मेरी बहू इस तरह की कोई घटना ना कर दे।

जानकी के बेटे राहुल का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसे बताया कि उसका किसी दूसरे लड़के के साथ प्रेम प्रसंग है। वह उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुकी है। अब वह मेरे साथ ठीक तरह से नहीं रहती है। मुझे इस बात का डर है कि कहीं पर मेरे साथ किसी घटना को अंजाम न दे दे। वह बार-बार मुझे अपने साथ बिहार चलने को कहती है।

दोनों मां बेटे छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। आवेदन देते हुए जानकी एवं राहुल अहिरवार ने छतरपुर की एडिशनल एसपी विदिता डगर को अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने हर संभव मदद देने की बात कही है।

Share:

  • छतरपुर : महिला को शादी के बाद भी ब्लैकमेल कर रहा था पूर्व प्रेमी, दोस्त से भी करवाया रेप

    Sat Jun 14 , 2025
    छतरपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला (Woman) को उसके ही पूर्व प्रेमी और उसके दोस्त ने अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए कई महीनों तक ब्लैकमेल (Blackmail) किया। इस दौरान दोनों ने उसके साथ रेप भी किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved